
IMF 11 New Condition: पाकिस्तान की कमजोर होती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जो मदद दी थी अब उसी मदद पर कई सख्त शर्तें जोड़ दी गई हैं। हाल ही में जारी स्टाफ-लेवल रिपोर्ट में IMF ने पाकिस्तान के सामने 11 नई शर्तें रखी हैं। जब तक पाकिस्तान इन शर्तों को पूरा नहीं करता, तब तक उसे अगली कर्ज की किस्त नहीं मिलेगी। IMF ने खासतौर पर पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी वित्तीय नीतियों में पारदर्शिता लाए, खर्चों और कमाई का संतुलन बनाए और आर्थिक सुधारों की दिशा में ठोस कदम उठाए।
इसके अलावा रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बताया गया है। खासकर 22 अप्रैल 2025 को हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जो हालात बने उन्हें IMF ने चिंता का विषय बताया है।
यह भी पढ़ें: सेफ पॉलिटिकल फ्यूचर की तलाश में विजय शाह! अब कोर्ट और दिल्ली के इशारे पर टिक गई MP BJP की सियासत
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, IMF ने अपनी स्टाफ-लेवल रिपोर्ट में पाकिस्तान के सामने कुल 11 शर्तें रखी हैं। इन शर्तों को मानना पाकिस्तान के लिए अगली कर्ज़ की किस्त पाने के लिए जरूरी होगा। रिपोर्ट में जिन प्रमुख शर्तों का जिक्र है, वे इस प्रकार हैं:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।