महाभियोग पर वोटिंग से पहले ट्रम्प ने कहा, कुछ भी गलत नहीं किया

Published : Dec 18, 2019, 06:36 PM ISTUpdated : Dec 18, 2019, 06:45 PM IST
महाभियोग पर वोटिंग से पहले ट्रम्प ने कहा, कुछ भी गलत नहीं किया

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में बुधवार को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले ट्रम्प ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, मैंने कुछ गलत नहीं किया। 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में बुधवार को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले ट्रम्प ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, मैंने कुछ गलत नहीं किया। 

ट्रम्प ने लिखा, मेरा मानना है कि महाभियोग कभी इससे ज्यादा तुच्छ नहीं होगा। इससे पहले ट्रम्प ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को एक पत्र लिख कर उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया रोकने को कहा।

'अमेरिकी इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ'
ट्रम्प ने पेलोसी को लिखे एक पत्र में कहा, ''महाभियोग डेमोक्रेट सांसदों के शक्ति के अप्रत्याशित एवं असंवैधानिक दुरुपयोग को दर्शाता है। अमेरिकी इतिहास की लगभग ढाई शताब्दी में कभी ऐसा नहीं हुआ।''

वोटिंग के बाद सीनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव
वोटिंग से यह तय होगा कि ट्रम्प पर लगे आरोपों को स्वीकार किया जाए या नहीं। इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने की कार्रवाई आगे चलाने के लिए रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली सीनेट में भेजा जाएगा। यानी निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने की तो उम्मीद है, लेकिन सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद कम हैं। क्यों कि यहां ट्रम्प की पार्टी बहुमत में है। राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। 

ट्रम्प पर लगे हैं ये आरोप
ट्रम्प पर अपनी शक्तियों का इस्तेमाल निजी और सियासी फायदे के लिए करने का आरोप है। साथ ही उन पर आरोप है उन्होंने ना केवल यूक्रेन पर डेमोक्रेट नेताओं और अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए दबाव डाला था। बल्कि यूक्रेन से  2020 राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए भी मदद मांगी। 

यूएस में 2 राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन (1969-74) पर वॉटरगेट स्कैंडल में महाभियोग की कार्रवाई होनी थी। लेकिन उन्होंने इससे पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ भी महाभियोग लाया गया था। उन पर व्हाइट हाउस की एक महिला कर्मचारी से यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। प्रस्ताव चलाने के लिए निचले सदन से तो मंजूरी मिल गई थी लेकिन सीनेट में यह प्रस्ताव गिर गया था। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांग्लादेश में बवाल के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम । Bangladesh Violence
Bangladesh में हिंदू युवक की कथित हत्या... भड़के मुख्य इमाम ने PM Modi से की अपील