Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा, प्रदर्शनकारियों के निशाने पर सेना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में आगजनी और हिंसा हो रही है। पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Danish Musheer | Published : May 10, 2023 7:54 AM IST
18

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में आगजनी और हिंसा हो रही है। खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में उनके समर्थक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।

28

अब तक हुई हिंसा में छह मौतों की सूचना मिली है, जिनमें से 1 क्वेटा से, 1 फैसलाबाद में, 1 चकदरा स्वात में और 1 मौत लाहौर में हुई है , जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

38

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय में प्रवेश किया और जमकर तोड़ फोड़ की। जबकि एक अन्य वीडियो में लोगों को गुजरांवाला में राह वाली कैंट की ओर जाते हुए दिखाया गया है।

48

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में गोलियों की आवाज गूंजी और इमरान खान के समर्थकों द्वारा जगहों पर आगजनी की गई।

58

वहीं, पेशावर स्थित नादरा पासपोर्ट ऑफिस पर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और ऑफिस पर पत्थर बरसाए।

68

इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे पीटीआई कार्यकर्ता क्वेटा स्थित आर्मी हेड क्वार्टर में घुस गए और विरोध प्रदर्शन किया।

78

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

88

बता दें कि इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos