
India Blocks X Accounts of Imran Khan and Bilawal Bhutto: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं, क्रिकेटरों और फिल्म कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करना शुरू कर दिया है। अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के 'X' अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। इन अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो गायब है और मैसेज दिख रहा है कि यह अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
भारत ने अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का 'X' अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन के एक दिन बाद उठाया गया। इन चैनलों के 63 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। इन चैनलों को इस कारण से बैन किया गाया क्योंकि ये भड़काऊ व सांप्रदायिक कंटेंट फैला रहे थे। इनमें डॉन, एआरवाई, जियो और बोल जैसे बड़े चैनल भी इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गीदड़भभकी, भारत ने हमला किया तो परमाणु हथियारों से देंगे जवाब
भारत ने पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक 'X' अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों, सेलिब्रिटीज और यूट्यूब चैनलों को भी भारत में बंद कर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।