पाकिस्तान की सत्ता हिली ; इमरान की सहयोगी पार्टी MQM-P सरकार के खिलाफ करेगी वोट, विपक्ष से किया समझौता

पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता हिल गई है। सरकार में इमरान की सहयोगी पार्टी MQM-P ने विपक्ष से हाथ मिला लिया है। एक समझौते के तहत वह अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान के खिलाफ वोट करेगी। 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) को बड़ा झटका लगा है। इमरान की सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान (MQM-P) ने विपक्ष से हाथ मिलाने का फैसला किया है। उसने इसके लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसके तहत यह पार्टी अब अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान के खिलाफ वोट करेगी। इस ताजा घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानर संसद के निचले सदन में बहुमत खो दिया है। जियो टीवी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भी पाकिस्तानी सरकार बहुमत खो देगी। 

विपक्ष के पास नेशनल असेंबली में 177 सदस्य हुए
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान के अलग होने के बाद अब पाकिस्तान की इमरान सरकार के पास संसद में केवल 164 सदस्य बचे हैं। पाकिस्तानी नेशनल असेंबली (Pakistan NA) में कुल 342 सदस्य हैं। सदन में बहुमत के लिए 172 सदस्यों की जरूरत होती है। पीटीआई के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास 179 सदस्यों का समर्थन था, लेकिन MQM-P के साथ छोड़ने के बाद पीटीआई के पास महज 164 सदस्य बचे हैं, जबकि विपक्ष के पास अब नेशनल असेंबली में 177 सदस्य हो गए हैं। अब उन्हें इमरान खान के असंतुष्ट सांसदों और MNA की भी जरूरत नहीं है। 

विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के साथ खड़ी हुई इमरान की सहयोगी पार्टी
एमक्यूएम-पी ने विपक्ष को समर्थन देने का फैसला कराची मुर्तजा वहाब द्वारा तैयार एक मसौदे के बाद किया। इमरान की सहयोगी पार्टी ने इस मसौदे पर हस्ताक्षर किए। इस पर हस्ताक्षर करने वालों में नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी भी शामिल हैं।

MQM-P प्रवक्ता ने की विपक्ष के साथ जाने की पुष्टि
एमक्यूएम-पी नेता फैसल सुब्जवारी ने अपनी पार्टी के विपक्ष के साथ जाने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें लिखा- संयुक्त विपक्ष और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के बीच समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल शाम 4 बजे इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, चंद दिनों में हो सकता है बड़ा फैसला

एमक्यूएम-पी के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की कमेटी दोपहर 2 बजे उनके बहादुराबाद कार्यालय में बैठक करेगी। यहां समर्थन के लिए मसौदा पेश किया जाएगा। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की और कहा, राब्ता कमेटी एमक्यूएम और पीपीपी सीईसी उक्त समझौते की पुष्टि करेंगे। हम कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को इसकी जानकारी देंगे। बधाई पाकिस्तान।

Latest Videos

यह भी पढ़ें तुर्की में रूस और यूक्रेन के बीच हुई बात, पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात संभव, मॉस्को ने किया हमले कम करने का वादा

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna