पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग करने पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, सेना ने किया भूमिका से इनकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली भंग कर दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सोमवार को भी सुनवाई होगी। पाकिस्तान की सेना ने इस मामले में भूमिका से इनकार किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 11:23 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 09:46 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद रविवार को मतदान होना था। हालांकि, डिप्टी स्पीकर ने सत्र को निलंबित कर दिया और इसे 'विदेशी साजिश' का हिस्सा बताते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके तुरंत बाद, इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने देश से चुनाव की तैयारी करने को कहा।

नेशनल असेंबली भंग होने के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने बैठक बुलाई। उन्होंने अपने आवास पर साथी न्यायाधीशों के साथ बैठक की। इसके बाद पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश नेशनल असेंबली के विघटन के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिकाओं की समीक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। तीन जजों की टीम ने मामले की सुनवाई की। इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने का स्वत: संज्ञान लिया है। दूसरी ओर पाकिस्तान में हो रही राजनीतिक हलचल से वहां की सेना ने दूरी बना ली है। सेना की ओर से कहा गया है कि उसका इस राजनीतिक प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है।

Latest Videos

संविधान पर हुआ हमला
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान की संविधान पर गंभीर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा। दूसरी ओर पाकिस्तान के नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया है कि यह किसी बड़े देशद्रोह से कम नहीं है। इमरान खान ने देश को अराजकता में धकेल दिया है। नियाजी और उनके साथियों को आजाद नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें संविधान के खुलेआम उल्लंघन के परिणाम भुगतने होंगे। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा। पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को आश्चर्यचकित करने का अपना वादा पूरा किया। अब हम चुनाव की तैयारी करेंगे और चुनाव जीतेंगे। पाकिस्तान से चोरों, लुटेरों और देशद्रोहियों को खत्म करेंगे। 

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने भंग की नेशनल असेंबली, 90 दिन के अंदर होगा चुनाव, जानें कैसे यहां चुने जाते हैं नए पीएम

15 दिन और पीएम रहेंगे इमरान खान
मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि इमरान खान 15 दिन और प्रधानमंत्री रहेंगे। 90 दिन बाद चुनाव कराए जाएंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर होगा। अब चुनाव से विपक्ष क्यों डर रहा है? पैसा खाने वालों के चेहरे काले हो जाएंगे। हमलोग दो तिहाई बहुतम से चुनाव जीतकर आएंगे। इमरान खान इन चोरों को हराएंगे। मेरी मांग है कि पंजाब और खैबर पख्तूनखवां में भी असेंबली भंग की जाए और चुनाव कराए जाएं।

यह भी पढ़ें-  इमरान खान ने किया चुनाव कराने का फैसला, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump