बागी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे इमरान, पार्टी की बैठक में दिए संकेत

Published : Mar 31, 2022, 06:29 PM ISTUpdated : Mar 31, 2022, 06:37 PM IST
बागी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे इमरान, पार्टी की बैठक में दिए संकेत

सार

पाकिस्तान में बगावत और सियासी संकट से जूझ रहे इमरान खान (Imran Khan) अपनी पार्टी के बागी सांसदों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) की बैठक में उन्होंने इसके संकेत दिए हैं। इससे पहले नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ चल रहे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही सदन 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बागी हुए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के सदस्यों पर इमरान खान (Imran Khan) ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) की बैठक में इमरान ने साफ कहा कि बागी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा था कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिराने में विदेशी ताकतों का हाथ है। चौधरी ने नवाज शरीफ पर इमरान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

इससे पहले नेशनल असेंबली के सत्र की शुरुआत गुरुवार को करीब एक घंटे से ज्यादा समय की देरी से हुई। सत्र में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होते ही इसे 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर  केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य राणा अहसान अफजल खान ने कहा कि विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन है, जबकि इमरान सरकार को नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं है। ऐसे में इमरान सरकार को हटाया जाना चाहिए। विपक्षी नेता बिलावट भुट्‌टो ने कहा कि हम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस नहीं लेने जा रहे। प्रधानमंत्री आज ही इस्तीफा दें और विपक्ष को विश्वास मत प्राप्त करने का मौका दें। 

इसलिए जल्दी वोटिंग की मांग कर रहा विपक्ष
दरअसल, पाकिस्तान के विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन हो गया है। ऐसे में वे जल्दी वोटिंग की मांग कर रहे हैं, लेकिन नियम के अनुसार प्रस्ताव पास होने के 3 दिन 7 दिन के अंदर वोटिंग करानी होती है। 3 अप्रैल को इस प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। लेकिन विपक्ष जल्दी वोटिंग की मांग पर अड़ा था। उसका कहना है कि इमरान के पास समर्थन नहीं है, ऐसे में उन्हें आज ही इस्तीफा देना चाहिए। 

किसी की हुई हत्या तो किसी का तख्तापलट, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

ट्विटर पर ट्रेंड किया #ImranKhanPrimeMinister
इस बीच ट्विटर पर #ImranKhanPrimeMinister ट्रेंड पर है। यहां लोग इमरान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उनका व्यक्तिगत संकल्प उस हद तक मजबूत और दृढ़ है, जो उन्हें पूरी तरह से अलग बनाता है। वर्तमान में अविश्वास प्रस्ताव और बहुत कम सहयोगियों के साथ भी वह खड़े रहेंगे। आपकी क्या राय है। 


एक यूजर ने पूरे विपक्ष के सामने इमरान खान की तस्वीर लगाते हुए लिखा- यह दिल तोड़ने वाला है। वह अकेला महसूस कर रहे हैं। कृपया समझें। एक अन्य यूजर ने कहा कि इमरान सरकार की खराब परफॉर्मेंस के बावजूद भी मैं इमरान के समर्थन में खड़ा हूं, क्योंकि पाकिस्तान में उनसे बेहतर कोई नेता नहीं है। 

यह भी पढ़ें इमरान खान की फजीहत करने में पीछे नहीं है पूर्व पत्नी, बोलीं-कपिल शर्मा के शो में सिद्धू की खाली सीट दिलवा दो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?