
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों के साथ रावलपिंडी में बदसलूकी हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की बहनों अलीमा, नोरीन और उज्मा को उस वक्त सड़क पर घसीटा गया, जब वे भाई इमरान खान से मिलने के लिए अडियाला जेल पहुंची थीं। हालांकि, तीनों को ही इमरान से नहीं मिलने दिया गया। बता दें कि इमरान खान अगस्त, 2023 से ही जेल में हैं।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई एक पोस्ट में बताया गया कि जब उनकी तीनों बहनों को भाई से नहीं मिलने दिया गया तो, वे जेल के बाहर ही शांति से बैठकर धरना देने लगीं। इस पर पुलिस ने उन्हें जबर्दस्ती वहां से ले जाने की कोशिश की और सड़क पर घसीटा। इमरान की पार्टी का कहना है कि अलीमा, नोरीन और उज्मा के साथ ही बदसलूकी नहीं की गई, बल्कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की मंत्री मीना खान आफरीदी, सांसद शाहिद खट्टक के अलावा और भी कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की।
इमरान खान की पॉलिटिकल पार्टी के ऑफिशियल X हैंडल से उनकी तीनों बहनों का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें अलीमा कहती हैं कि उन्हें पुलिस ने सड़क पर घसीटा। एक अन्य वीडियो में नोरीन बताती हैं कि लेडीज पुलिस ने उनके बाल पकड़कर घसीटा और जमीन पर पटक दिया। पीटीआई का कहना है कि इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने का हक खुद कोर्ट ने दिया है, लेकिन सरकार जान-बूझकर उन्हें मिलने से रोक रही है।
बता दें कि इमरान खान की बहनों के साथ बदसलूकी की घटना पहली बार नहीं हुई है। सितंबर 2025 में ही अडियाला जेल के बाहर उनकी बहन अलीमा पर कुछ लोगों ने अंडे फेंके थे। बता दें कि अलीमा अपने भाई इमरान खान की चैरिटेबल वेलफेयर संस्थाओं का काम संभालती हैं।
इमरान खान तोशखाना मामले में सजा काट रहे हैं। अगस्त, 2023 में उन्हें विदेशों से मिले कीमती गिफ्ट्स और सामान को बेचने का आरोप है। इसके अलावा उन पर सरकार की खुफिया जानकारी को लीक करने जैसे आरोप भी शामिल हैं। आरोप है कि इमरान के सभी कामों में उनकी पत्नी बुशरा बीबी का दखल होता था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।