इमरान खान ने दी पाकिस्तान में गृहयुद्ध की धमकी, PM शहबाज शरीफ ने कहा-अपनी हद में रहें, जानिए पूरा मामला

Published : Jun 02, 2022, 12:57 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 01:15 PM IST
इमरान खान ने दी पाकिस्तान में गृहयुद्ध की धमकी, PM शहबाज शरीफ ने कहा-अपनी हद में रहें, जानिए पूरा मामला

सार

पाकिस्तान में अपनी सरकार गंवाने के बाद पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान(Former Prime Minister Imran Khan) ने जल्द इलेक्शन न कराए जाने पर देश में गृहयुद्ध(civil war) छिड़ने की धमकी दी है। हालांकि इमरान खान के इस बयान पर कड़ी आपत्ति लेते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान अपनी हद पार न करें।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान(Pakistan ousted prime minister Imran Khan) ने चेतावनी दी है कि अगर नए सिरे से चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो देश  में गृहयुद्ध(civil war) छिड़ जाएगा। बुधवार को बोल न्यूज (Bol News) को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष ने कहा कि वह  प्रदर्शनकारियों को सिक्योरिटी दिलाने की PTI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वे नए विरोध प्रदर्शन (march)की तारीख का ऐलान करेंगे।इमरान खान को अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया था। इमरान खान ने आरोप लगाया गया था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने में शामिल था। इमरान खान तब से ही देशभर में रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। इमरान खान ने पिछले बुधवार को इस्लामाबाद में अपने हजारों PTI समर्थकों के बीच धरना देने की योजना बनाई थी। हालांकि राजधानी में घुसने के बाद आखिरी समय में धरना समाप्त कर दिया था।

शहबाज शरीफ ने इमरान खान को चेताया
प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को इमरान खान पर देश के खिलाफ नग्नता भरी धमकी(making naked threats against the country) देने का आरोप लगाते हुए उन्हें सार्वजनिक पद के लिए अनफिट करार दिया। साथ ही पाकिस्तान के टुकड़े करने के खिलाफ बोलने के लिए भी चेताया। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को इमरान खान पर देश के खिलाफ नग्नता भरी धमकी(making naked threats against the country) देने का आरोप लगाते हुए उन्हें सार्वजनिक पद के लिए अनफिट करार दिया। साथ ही पाकिस्तान के टुकड़े करने के खिलाफ बोलने के लिए भी चेताया। इमरान खान ने कहा था कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति देश के लिए एक समस्या है। अगर देश दिवालिया हो गया तो देश का क्या होगा। शहबाज शरीफ पहले भी यह बात कह चुके हैं कि इमरान खान देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। लेकिन देश उनके पापों के लिए उनका कॉलर पकड़ लेगा। बता दें कि मई के अंतिम हफ्ते में पाकिस्तान में सियासी उठापटक हिंसक प्रदर्शनों में बदल गई थी। इमरान खान के आजादी मार्च के चलते इस्लामाबाद में उपद्रव के बाद सेना तक बुलानी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें
बांग्लादेश ने गजब पुल बनाया, पैदल-ऑटो-साइकिल किसी को एंट्री नहीं, क्योंकि धीरे चले तो एक्सीडेंट हो सकता है
जहां गिरा था नेपाल में प्लेन,वहां पहुंचना कितना खतरनाक था, देखिए Pics, शेरपा ही थे, जो सेना को वहां ले गए

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट