आखिरी बॉल तक लड़ते हुए इमरान बना गए ये रिकॉर्ड, PTI के नेता बोले- लुटेरे फिर से लौट आएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान सत्ता से हटने के बाद आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। आज उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान सभी नेताओं ने इमरान के पीछे न हटने की तारीफ की। 

इस्लामाबाद। अविश्वास प्रस्ताव के जरिये पाकिस्तान (Pakistan Politics) की सत्ता से हटाए गए इमरान खान (Imran Khan)की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (PTI) के नेताओं ने इमरान का साथ देने का संकल्प लिया। इमरान ने आज पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। पार्टी नेताओं ने इमरान के नहीं झुकने और ‘शालीनता के साथ' प्रधानमंत्री आवास से बाहर जाने की तारीफ की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार देर रात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इसमें 174 सांसदों ने भाग लिया और सभी ने इमरान के खिलाफ वोट किया। पाकिस्तान की 342 सदस्यीय ‘नेशनल असेम्बली (Pakistan NA) में बहुमत के लिए 172 सदस्यों की जरूरत है। 174 वोटों से अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले इमरान इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्हें सदन का विश्वास खोने के बाद पद छोड़ना पड़ा है। 

इमरान ने छोड़ा प्रधानमंत्री आवास, मंत्री बोले - वह झुके नहीं 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने अंतिम गेंद तक लड़ने के लिए इमरान की प्रशंसा की। पाकिस्तानी सीनेटर फैसल जावेद ने इमरान के पीएम हाउस छोड़ने की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘प्रधानमंत्री को अभी प्रधानमंत्री आवास से जाते हुए देखा। वह शालीनता के साथ बाहर आए और किसी के आगे झुके नहीं।' फैसल ने उन्हें ‘पाकिस्तान खान' के नाम से संबोधित करते हुए कहा- ‘उन्होंने पूरे देश का उत्थान किया। उनके जैसा नेता पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं और मुझे अपने पाकिस्तानी होने पर गर्व है।'

पाकिस्तानी राजनीति व लोकतंत्र में अभिशाप है प्रधानमंत्री का अधूरा कार्यकाल, इमरान से पहले कई और पीएम हुए शिकार

Latest Videos

इमरान के मंत्रियों ने ट्विटर पर कहा- लुटेरे फिर लौट आएंगे, दु:खद दिन    
पाकिस्तान के पूर्व वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तैमूर खान झागरा ने ट्वीट किया- जंग में हार मायने नहीं रखती। ‘जैसा कि हम चाहते थे, पाकिस्तान के लिए जंग जीतना मायने रखता है। भले ही कितना भी समय लगे, जंग जारी रहेगी। इंशाअल्लाह।' पूर्व ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर ने कहा - ‘बहादुर' नेता खान के आह्वान पर ईशा की नमाज के बाद पूरे पाकिस्तान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। फवाद चौधरी ने आज पाकिस्तान के लिए दु:खद दिन बताया। उन्होंने कहा- ‘लुटेरे' फिर से लौट आएंगे। एक अच्छे व्यक्ति को घर भेज दिया गया। देश के पूर्व योजना मंत्री असद उमर ने कहा-‘पिछले तीन साल से अधिक समय से मैंने इमरान खान को देश की भलाई के लिए अथक कार्य करते देखा है।' पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने कहा कि यह ‘लोकतंत्र के लिए यह एक दु:खद दिन है, जब एक भ्रष्ट राजनीतिक माफिया और अन्य घरेलू प्रभावशाली लोगों की मदद से तथा संसद की सर्वोच्चता नष्ट करने वाले एक न्यायिक तख्तापलट के कारण अमेरिकी शासन जीत गया।    

अटॉर्नी-जनरल खालिद जावेद ने पद से दिया इस्तीफा 
इमरान सरकार गिरने के बाद खालिद जावेद ने भी अटॉर्नी जनरल के पद से ने इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज' के मुताबिक जावेद ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा- ‘मैं फरवरी, 2020 से पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल के पद पर सेवारत हूं। इस सम्मान और विशेषाधिकार के लिए मैं प्रधानमंत्री इमरान खान का तहे दिल से आभारी रहूंगा।‘

यह भी पढ़ें इमरान के विदेशी साजिश के आरोपों पर अमेरिका की न, विदेश विभाग ने फिर दोहराई वही बात

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता