खराब नहीं हुआ था विमान, इमरान की इस बात से नाराज होकर क्राउन प्रिंस ने वापस बुला लिया था

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी खासे नाराज हुए। जिसके चलते उन्होंने इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही अमेरिका लौटने का आदेश दिया था। इस बात का दावा पाकिस्तान की एक साप्ताहिक मैगजीन 'फ्राइडे टाइम्स' ने किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 2:21 AM IST / Updated: Oct 07 2019, 12:39 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी खासे नाराज हुए। जिसके चलते उन्होंने इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही अमेरिका लौटने का आदेश दिया था। इस बात का दावा पाकिस्तान की एक साप्ताहिक मैगजीन 'फ्राइडे टाइम्स' ने किया है। UN में शामिल होने से पहले अमेरिका की यात्रा के दौरान इमरान सऊदी अरब गए थे। वह सऊदी अरब से कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जाना चाह रहे थे। लेकिन, बिन सलमान ने कहा कि इमरान उनके खास मेहमान हैं और वह उनके खास निजी विमान से अमेरिका जाएंगे।

नहीं आई थी तकनीकी खराबी
आपको बता दें कि अमेरिका से वापस लौटते समय इमरान खान के विमान में तकनीकी खराबी की खबरें आई थी। जिसके बाद उनके विमान को बीच रास्ते से अमेरिका लौटना पड़ा और इमरान फिर कमर्शियल फ्लाइट से वापस लौटे थे। पाकिस्तान की एक मैग्जीन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, यह एमबीएस की नाराजगी थी जिसकी वजह से इमरान के विमान को लौटना पड़ा। वहीं पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे सरासर गलत और इमरान की 'सफल यात्रा' को संदेह के घेरे में लाने की कोशिश बताते हुए इस पर गहरा खेद जताया है।

ये भी कहा फ्राइडे टाइम्स ने
फ्राइडे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हर हाल में इमरान खान के प्रशंसक बने रहने वालों ने न्यूयार्क से लौटने पर उनका विजेता हीरो जैसा स्वागत किया। यहां तक कि इनकी तरफ से सुझाव यह भी आया कि जिस कमर्शियल फ्लाइट से इमरान खान जेद्दा से इस्लामाबाद लौट रहे हैं, उसे इमरान के प्रति सम्मान जताने के लिए एफ-17 थंडर विमानों के घेरे में लाया जाना चाहिए।"

Share this article
click me!