Ukraine Russia Tension: भारतीय दूतावास ने कहा- यूक्रेन में मौजूद नागरिक कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगी मदद

Published : Jan 26, 2022, 08:14 AM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 08:17 AM IST
Ukraine Russia Tension: भारतीय दूतावास ने कहा- यूक्रेन में मौजूद नागरिक कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगी मदद

सार

 रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारत के लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। भारत के लोगों से कहा गया है कि वे दूतावास की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म को भरें। 

कीव। रूस ने यूक्रेन (Ukraine Russia Conflict) की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को भारी हथियारों के साथ तैनात कर रखा है। इस बीच यूक्रेन की सेना भी रूसी आक्रमण का जवाब देने की तैयारी कर रही है। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारत के लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। भारत के लोगों से कहा गया है कि वे दूतावास की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म को भरें। इस रजिस्ट्रेशन से किसी भी आपात स्थिति में मदद करने में दूतावास को आसानी होगी। 

दूतावास ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और भारतीय नागरिकों से अपडेट के लिए लगातार अपनी वेबसाइट को फॉलो करने के लिए कहा है। भारत के दूतावास ने कहा है कि भारतीय नागरिकों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करने और तेजी से सूचना पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास, कीव सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे फॉर्म भरें। इनमें वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद छात्र भी शामिल हैं। वे छात्र जो वर्तमान में भारत में हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। दूतावास ने कहा है कि भारतीय लोग अपडेट के लिए दूतावास की वेबसाइट, फेसबुक और ट्विटर पेजों को फॉलो करना जारी रखें।

हाल के महीनों में बढ़ा है तनाव
बता दें कि हाल के महीनों में यूक्रेन में तनाव बढ़ गया है। रूस और नाटो ने एक-दूसरे पर रूसी-यूक्रेनी सीमा पर सैनिकों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। अमेरिका और यूक्रेन ने रूस पर आक्रमण की तैयारी करने का आरोप लगाया है। इस बीच, मास्को ने दावों का खंडन किया है और कहा कि उसका किसी देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका भारत सहित रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में भूमिका निभाने के किसी भी देश के प्रयास का स्वागत करेगा। जेन साकी ने कहा "हम निश्चित रूप से डी-एस्केलेट (तनाव कम करने) करने के किसी भी प्रयास का स्वागत करते हैं और हम इस पर कई सहयोगियों और भागीदारों के संपर्क में हैं।

 

ये भी पढ़ें

Russia Ukraine Conflict: पूर्वी यूरोप में तैनाती के लिए हाई अलर्ट पर 8500 अमेरिकी सैनिक

Russia Ukraine Conflict: नाटो देशों में अमेरिकी सैनिक, फाइटर जेट और वॉरशिप तैनात करेंगे बाइडेन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?