Ukraine Russia Tension: भारतीय दूतावास ने कहा- यूक्रेन में मौजूद नागरिक कराएं रजिस्ट्रेशन, मिलेगी मदद

 रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारत के लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। भारत के लोगों से कहा गया है कि वे दूतावास की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म को भरें। 

कीव। रूस ने यूक्रेन (Ukraine Russia Conflict) की सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों को भारी हथियारों के साथ तैनात कर रखा है। इस बीच यूक्रेन की सेना भी रूसी आक्रमण का जवाब देने की तैयारी कर रही है। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारत के लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। भारत के लोगों से कहा गया है कि वे दूतावास की वेबसाइट पर मौजूद फॉर्म को भरें। इस रजिस्ट्रेशन से किसी भी आपात स्थिति में मदद करने में दूतावास को आसानी होगी। 

दूतावास ने कहा कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और भारतीय नागरिकों से अपडेट के लिए लगातार अपनी वेबसाइट को फॉलो करने के लिए कहा है। भारत के दूतावास ने कहा है कि भारतीय नागरिकों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करने और तेजी से सूचना पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास, कीव सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे फॉर्म भरें। इनमें वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद छात्र भी शामिल हैं। वे छात्र जो वर्तमान में भारत में हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। दूतावास ने कहा है कि भारतीय लोग अपडेट के लिए दूतावास की वेबसाइट, फेसबुक और ट्विटर पेजों को फॉलो करना जारी रखें।

Latest Videos

हाल के महीनों में बढ़ा है तनाव
बता दें कि हाल के महीनों में यूक्रेन में तनाव बढ़ गया है। रूस और नाटो ने एक-दूसरे पर रूसी-यूक्रेनी सीमा पर सैनिकों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। अमेरिका और यूक्रेन ने रूस पर आक्रमण की तैयारी करने का आरोप लगाया है। इस बीच, मास्को ने दावों का खंडन किया है और कहा कि उसका किसी देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका भारत सहित रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में भूमिका निभाने के किसी भी देश के प्रयास का स्वागत करेगा। जेन साकी ने कहा "हम निश्चित रूप से डी-एस्केलेट (तनाव कम करने) करने के किसी भी प्रयास का स्वागत करते हैं और हम इस पर कई सहयोगियों और भागीदारों के संपर्क में हैं।

 

ये भी पढ़ें

Russia Ukraine Conflict: पूर्वी यूरोप में तैनाती के लिए हाई अलर्ट पर 8500 अमेरिकी सैनिक

Russia Ukraine Conflict: नाटो देशों में अमेरिकी सैनिक, फाइटर जेट और वॉरशिप तैनात करेंगे बाइडेन

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य