भारत को झटका देने के तैयारी में बांग्लादेश, रिश्तों पर कैंची चलाने की है तैयारी

शेख हसीना के इस्तीफे और भारत आने के बाद बांग्लादेश के साथ संबंधों को लेकर कयासबाजी जारी है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एमओयू को लेकर समीक्षा कर रही है। जल्द ही बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के बीच संबंधों को लेकर लगातार कयासबाजी का दौर जारी है। वहीं इस बीच रिपोर्ट में दावा किया गया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कई मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी एमओयू जो भारत के साथ हुए थे उन्हें रद्द करने का फैसला ले सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि अंतरिम मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार इन एमओयू की समीक्षा कर रही है। इसके बाद उन मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग को रद्द किया जा सकता है जो कि बांग्लादेश के लिए फायदेमंद नहीं हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर बांग्लादेश की ओर से कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा नहीं गया है। वहीं शेख हसीना की वापसी को लेकर भी बीते दिनों बयान सामने आया था। उस बयान में कहा गया था कि अगर कानूनी रूप से शेख हसीना की वापसी जरूरी होगी तो सरकार इसको लेकर प्रयास भी करेगी। रिपोर्ट में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन के हवाले से यह दावा किया गया है कि अगर कुछ एमओयू जो हितकारी नहीं है तो उनको संशोधित किया जा सकता है या फिर उन्हें वापस लेने पर भी विचार किया जा सकता है। 
 

01:52White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर01:48Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें
Read more