Bangladesh Crisis: भारत के लिए बड़ा मौका है बांग्लादेश संकट, मिल सकता है फायदा

बांग्लादेश में जारी उथल पुथल के बीच भारत को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीददार अब दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। उनकी पसंद भारत हो सकता है। बांग्लादेश प्रमुख टैक्सटाइल निर्यातक के तौर पर जाना जाता है।

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर जा चुकी हैं। अब कमान सेना के हाथ में है और अंतरिम सरकार को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल हैं। बांग्लादेश में महीनों से जारी उथल-पुथल के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश की पहचान पूरी दुनिया में एक प्रमुख टैक्सटाइल निर्यातक देश के तौर पर होती है। हालांकि जो गहमागहमी बीते कुछ महीनों से वहां मची हुई है उसके बाद व्यापारी पूरी तरह से तबाह है। बांग्लादेश में हर माह तकरीबन 3 से 3.8 अरब डॉलर का कपड़ों का निर्यात होता है। लेकिन अब सब कुछ ठप होने के बाद भारत को इसका फायदा हो सकता है। दरअसल निर्यात का बड़ा हिस्सा भारत के टैक्सटाइल सेक्टर के पास आने की उम्मीद है। जिस तरह से बांग्लादेश में गहमागहमी है उसके बाद अंतरराष्ट्रीय खरीददार अब दूसरे विकल्पों को तलाश रहे हैं। उनकी नजरों में भारत एक मजबूत दावेदार की तरह है। अनुमान के मुताबिक निर्यात का 10 से 11 फीसदी तक का हिस्सा भारत के पास आ सकता है। हालांकि भारत के अलावा खरीददार अन्य जगहों का भी रुख कर सकते हैं। लेकिन अगर अनुमान सही साबित होता है तो इससे भारत को हर माह लगभग 300 से 400 मिलियन डॉलर का कारोबार मिलने की उम्मीद है। 

01:48Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो
Read more