अब अमेरिका के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा कनाडा, जानें विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने क्या कहा?

Published : Dec 01, 2023, 08:10 AM ISTUpdated : Dec 01, 2023, 11:50 AM IST
CAnada

सार

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश का मामला अमेरिका में गर्म है। इस मामले में एक भारतीय पर आरोप मढ़े गए हैं और केस की जांच की जा रही है। 

India-Canada Row. कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले पर बयान दिया है। यह बयान उस डेवलपमेंट के बाद आया है, जब अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक भारतीय पर आरोप तय किए हैं। अब कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस मामले में सहयोग नहीं कर रहा है। कनाडा पहले ही निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों का हाथ होने की बात कह चुका है। इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। अब कनाडा की विदेश मंत्री का ताजा बयान भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है।

क्या कहती हैं कनाडा की विदेश मंत्री

कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने कहा कि भारत के साथ जिन मामलों में हमारे मतभेद हैं, उन्हें लेकर हमने अमेरिकी साथियों, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कई बार बातचीत की है। हमने भारत से भी कहा कि वे इस जांच को आगे बढ़ाने में हमारी हेल्प करें। मेलोनी ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि भारत भी इस जांच में पूरा सहयोग करे क्योंकि कनाडा अभी भी अपने आरोपों पर पूरी तरह से कायम है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी तरह के आरोपों की वजह से ही भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए हैं। हालांकि भारत ने पहल करते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा की शुरूआत फिर से कर दी है।

अमेरिका ने क्या लगाए हैं आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि मैनहट्टन में फेडरल प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि निखिल गुप्ता ने न्यूयार्क के एक निवासी की हत्या की साजिश रचने के लिए भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम किया। इसके बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने भी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक व्यक्ति पर आरोप तय किए। उसी दिन भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वाशिंगटन द्वारा जताई गई चिंताओं की औपचारिक जांच की जाएगी और उचित कदम उठाया जाएगा। इस मामले को लेकर अमेरिका के कई राजनेताओं ने बयानबाजी भी की है। यह आरोप कुछ-कुछ कनाडा के उस आरोप की तरह है, जिसमें निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार के एजेंट के शामिल होने की बात कही गई थी। अब देखना यह है कि अमेरिका इस मुद्दे पर कहां तक पहुंचता है और भारत इस पर कैसा रूख अख्तियार करता है।

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की हत्या साजिश पर क्या बोला अमेरिका? प्रवक्ता ने कही यह बड़ी बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी
Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...