खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की हत्या साजिश पर क्या बोला अमेरिका? प्रवक्ता ने कही यह बड़ी बात

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिका ने बड़ी बात कही है। व्हाइट हाउस के सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस मुद्दे पर अमेरिकी रूख को सामने रखा है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 1, 2023 2:01 AM IST

USA-India Relation. व्हाइट हाउस अधिकारी जॉन किर्बी ने अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश मामले में पहली बार बड़ा बयान दिया है। सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन अमेरिकी धरती पर हत्या की साजिश मामले को भी अमेरिका बेहद गंभीरता से ले रहा है। आपको जानकारी होगी कि हाल ही में एक अमेरिकी ने भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर न्यूयार्क के एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने का खुलासा किया था।

क्या लगा है भारत पर आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि मैनहट्टन में फेडरल प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि निखिल गुप्ता ने न्यूयार्क के एक निवासी की हत्या की साजिश रचने के लिए भारत सरकार के एक कर्मचारी के साथ काम किया। इसके बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने भी पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक व्यक्ति पर आरोप तय किए। उसी दिन भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वाशिंगटन द्वारा जताई गई चिंताओं की औपचारिक जांच की जाएगी और उचित कदम उठाया जाएगा। इस मामले को लेकर अमेरिका के कई राजनेताओं ने बयानबाजी भी की है। यह आरोप कुछ-कुछ कनाडा के उस आरोप की तरह है, जिसमें निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार के एजेंट के शामिल होने की बात कही गई थी। अब देखना यह है कि अमेरिका इस मुद्दे पर कहां तक पहुंचता है और भारत इस पर कैसा रूख अख्तियार करता है।

अमेरिका ने दी है कड़ी प्रतिक्रिया

अमेरिकी सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम भारत के साथ मिलकर इस आरोपों की जांच करेंगे और हम इसे बेहद गंभीरता के साथ ले रहे हैं। किर्बी ने कहा कि हम इस बाद से खुश हैं कि भारत ने भी इस जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। किर्बी ने कहा है कि जो भी इस काम के लिए दोषी पाया जाएगा, उसे इसका जवाब देना होगा और हम ऐसा करके रहेंगे। अमेरिकी न्याय विभाग ने पहले ही एक व्यक्ति पर आरोप तय किए हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हम आगे किसी जांच की जानकारी नहीं देंगे। जल्द ही इस मामले की जांच को पूरा किया जाएगा और जो लोग भी इस साजिश में शामिल रहे हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

COP28 Summit: दुबई पहुंचे PM मोदी, UAE के उप-प्रधानमंत्री ने लगाया गले-देखें यह वीडियो

Share this article
click me!