बांग्लादेश बनाए जाने से परेशान था पाकिस्तान परस्त अमेरिका, पूर्व राष्ट्रपति निक्सन ने इंदिरा को कहा था बूढ़ी चुडैल तो किसिंगर ने "बी***सी"

अमेरिकी पूर्व प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन के स्टेट सेक्रेटरी रहे हेनरी किसिंगर को बुधवार को 100 साल की आयु में निधन हो गया।

 

Henry Kissinger used foul language for Indira Gandhi: अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा साल 2005 की जुलाई में भारत-पाकिस्तान युद्ध से कुछ समय पहले का एक ऑडियो टेप जारी किया गया। इस टेप में यूएस के तत्कालीन प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन और स्टेट सेक्रेटरी हेनरी किसिंगर की बातचीत है। बातचीत में किसिंगर, भारत की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ बेहद असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने भारतीयों को दोगला कहा था। भारतीय महिलाओं के प्रति भी बेहद अश्लील शब्दों का प्रयोग किसिंगर करते हुए सुने जा सकते। हालांकि, बातचीत का टेप सामने आने के बाद किसिंगर ने इसके लिए खेद जताया था।

अमेरिका बौखलाया था पाकिस्तान के टुकड़े होने से

Latest Videos

दरअसल, अमेरिका की असली बौखलाहट, पाकिस्तान के टुकड़े होने और बांग्लादेश के स्थापना से थी। बातचीत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से कुछ समय पहले का है। तत्कालीन अमेरिकी प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन और स्टेट सेक्रेटरी हेनरी किसिंगर, भारत-पाकिस्तान को लेकर बातचीत कर रहे हैं। अमेरिकी नीति उस समय पाकिस्तान को प्रश्रय देने की थी क्योंकि भारत के समर्थन में रूस पूरी तरह से खड़ा था।

यह बातचीत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से रिचर्ड निक्सन और हेनरी किसिंगर की मुलाकात के बाद की है। दोनों इंदिरा गांधी के बारे में बातचीत कर रहे हैं। दोनों इंदिरा गांधी की जमकर आलोचना और उनके बारे में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे। बातचीत के दौरान, निक्सन ने श्रीमती गांधी को बूढ़ी चुड़ैल कहा। किसिंजर उनको "बी***सी" कह रहा। किसिंगर कहता है कि भारतीय वैसे भी कमीने हैं। कमेंट में निक्सन भारतीय महिलाओं के बारे में बेहद अशोभनीय शब्द का प्रयोग कर रहा है। निक्सन कहता है कि भारतीय महिलाएं सेक्सलेस होती हैं।

किसिंगर ने खेद जताया

अमेरिकी विदेश विभाग से टेप सार्वजनिक होने के बाद किसिंगर ने खेद जताते हुए कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर खेद है और वह श्रीमती गांधी का सम्मान करते हैं। एक इंटरव्यू में किसिंगर ने कहा कि अभद्र भाषा को 35 साल पहले शीत युद्ध के माहौल के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। उस समय मैंने चीन की गुप्त यात्रा की थी जब राष्ट्रपति निक्सन वहां नहीं गए थे और भारत ने सोवियत संघ के साथ एक तरह का गठबंधन बनाया था।

अमेरिकी पूर्व प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन के स्टेट सेक्रेटरी रहे हेनरी किसिंगर को बुधवार को 100 साल की आयु में निधन हो गया।

यह भी पढ़ें:

सीजफायर की डेडलाइन खत्म होने के कुछ मिनट्स पहले कतर ने किया बड़ा ऐलान, इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका