सार
मध्यस्थ कतर ने बताया कि यह उन्हीं शर्तों के तहत एक दिन के लिए जारी रहेगा जिसमें कैदियों के बदले में बंधकों को रिहा किया गया था। इज़राइल की सेना ने कहा कि संघर्ष विराम लंबा रहेगा।
Truce between Israel and Hamas extended: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को एक बार फिर एक दिन के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। संघर्ष विराम की डेडलाइन खत्म होने के कुछ मिनट्स पहले ही सीजफायर एक्सटेंशन का ऐलान किया गया। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। मध्यस्थता कर रही कतर सरकार ने सीजफायर को बढ़ाए जाने की घोषणा की है। मध्यस्थ कतर ने बताया कि यह उन्हीं शर्तों के तहत एक दिन के लिए जारी रहेगा जिसमें कैदियों के बदले में बंधकों को रिहा किया गया था। इज़राइल की सेना ने कहा कि संघर्ष विराम लंबा रहेगा।
संघर्ष विराम लंबा जारी रहने की उम्मीद
हमास और इजरायल के बीच सीजफायर लंबा चलने की उम्मीद है। इस दौरान बंधकों को छोड़े जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। पीएमओ ने पुष्टि करते हुए कहा कि उसे बंधकों की एक नई सूची प्राप्त हुई है। पीएमओ ने कहा कि थोड़े समय पहले, इज़राइल को समझौते की शर्तों के अनुसार महिलाओं और बच्चों की एक सूची दी गई थी। उनको मुक्त कराने के लिए संघर्ष विराम को आगे जारी रखने का फैसला किया गया है। हमास ने भी कहा कि संघर्ष विराम को सातवें दिन तक बढ़ाने पर एक समझौता हुआ है। हालांकि, हमास ने पहले कहा था कि इजरायल ने सात बंधकों और तीन अन्य के शव सौंपने की पेशकश के बाद शुरू में संघर्ष विराम को बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
मिस्र और यूएस के समर्थन से कतर कर रहा मध्यस्थता
हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए कतर मध्यस्थता कर रहा है। कतर ने यह कदम मिस्र और यूएस के समर्थन के बाद उठाया है। उधर, सीजफायर को सातवें दिन बढ़ाने का ऐलान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बुधवार रात में इजरायल पहुंचने के कुछ घंटों बाद किया गया।
210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 70 इजरायली बंधक रिहा
इजरायल ने बताया कि 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया जिसमें प्रसिद्ध कार्यकर्ता अहद तमीमी शामिल हैं। 24 नवंबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से 210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 70 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: