सीजफायर की डेडलाइन खत्म होने के कुछ मिनट्स पहले कतर ने किया बड़ा ऐलान, इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री

मध्यस्थ कतर ने बताया कि यह उन्हीं शर्तों के तहत एक दिन के लिए जारी रहेगा जिसमें कैदियों के बदले में बंधकों को रिहा किया गया था। इज़राइल की सेना ने कहा कि संघर्ष विराम लंबा रहेगा।

 

Truce between Israel and Hamas extended: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को एक बार फिर एक दिन के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। संघर्ष विराम की डेडलाइन खत्म होने के कुछ मिनट्स पहले ही सीजफायर एक्सटेंशन का ऐलान किया गया। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। मध्यस्थता कर रही कतर सरकार ने सीजफायर को बढ़ाए जाने की घोषणा की है। मध्यस्थ कतर ने बताया कि यह उन्हीं शर्तों के तहत एक दिन के लिए जारी रहेगा जिसमें कैदियों के बदले में बंधकों को रिहा किया गया था। इज़राइल की सेना ने कहा कि संघर्ष विराम लंबा रहेगा।

संघर्ष विराम लंबा जारी रहने की उम्मीद

Latest Videos

हमास और इजरायल के बीच सीजफायर लंबा चलने की उम्मीद है। इस दौरान बंधकों को छोड़े जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। पीएमओ ने पुष्टि करते हुए कहा कि उसे बंधकों की एक नई सूची प्राप्त हुई है। पीएमओ ने कहा कि थोड़े समय पहले, इज़राइल को समझौते की शर्तों के अनुसार महिलाओं और बच्चों की एक सूची दी गई थी। उनको मुक्त कराने के लिए संघर्ष विराम को आगे जारी रखने का फैसला किया गया है। हमास ने भी कहा कि संघर्ष विराम को सातवें दिन तक बढ़ाने पर एक समझौता हुआ है। हालांकि, हमास ने पहले कहा था कि इजरायल ने सात बंधकों और तीन अन्य के शव सौंपने की पेशकश के बाद शुरू में संघर्ष विराम को बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

मिस्र और यूएस के समर्थन से कतर कर रहा मध्यस्थता

हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए कतर मध्यस्थता कर रहा है। कतर ने यह कदम मिस्र और यूएस के समर्थन के बाद उठाया है। उधर, सीजफायर को सातवें दिन बढ़ाने का ऐलान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बुधवार रात में इजरायल पहुंचने के कुछ घंटों बाद किया गया।

210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 70 इजरायली बंधक रिहा

इजरायल ने बताया कि 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया जिसमें प्रसिद्ध कार्यकर्ता अहद तमीमी शामिल हैं। 24 नवंबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से 210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 70 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश बनाए जाने से परेशान था पाकिस्तान परस्त अमेरिका, पूर्व राष्ट्रपति निक्सन ने इंदिरा को कहा था बूढ़ी चुडैल तो किसिंगर ने “बी***सी”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh