Ladakh के पास चीन की खतरनाक तैयारी, तैनात किए दर्जनों फाइटर जेट, यूएस ने ड्रैगन की चाल से किया आगाह

Published : Jun 10, 2022, 10:59 PM IST
Ladakh के पास चीन की खतरनाक तैयारी, तैनात किए दर्जनों फाइटर जेट, यूएस ने ड्रैगन की चाल से किया आगाह

सार

China building Air infrastructure near Ladakh अब मिग की जगह पर और एडवांस लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है। इन लड़ाकू विमानों की संख्या में खासा इजाफा किया गया है।

Chinese Airforce big movement near Ladakh: ड्रैगन एक बार फिर भारत की सीमाओं पर सैन्य ताकत में इजाफा कर रहा है। भारत-चीन सीमा पर चीन खतरनाक ढंग से सैन्य बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने खुलासा किया है कि चीनी वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास होतान हवाई अड्डे पर दो दर्जन से अधिक फ्रंटलाइन विमान तैनात किए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार चीनी एयरफोर्स ने 25 फ्रंटलाइन लड़ाकू विमानों को होतान एयरपोर्ट पर तैनात कर रखा है। इन लड़ाकू विमानों में जे-11 और जे-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं।

पहले होतान एयरपोर्ट पर मिग-21 सीरीज के लड़ाकू विमान तैनात

चीनी मामलों के एक सूत्र ने बताया कि होतान एयरपोर्ट पर चीन पहले मिग-21 श्रेणी के लड़ाकू विमानों को तैनात कर रखा था। यहां मिग लड़ाकू विमानों की टुकड़ी हमेशा तैनात रहती थी लेकिन अब मिग की जगह पर और एडवांस लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है। इन लड़ाकू विमानों की संख्या में खासा इजाफा किया गया है।

चीन भारतीय क्षेत्र के पास नया हवाई क्षेत्र बना रहा

चीनी वायु सेना ने भारतीय क्षेत्र के करीब नया हवाई क्षेत्र बना रखा है। इस नए हवाई क्षेत्र से कम ऊंचाई से किसी मिशन को अंजाम देने के लिए वह प्रयोग करने में सक्षम है। अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने हाल ही में कहा था कि चीनी गतिविधि का लेवल काफी खतरनाक स्ट्रैटेजी की ओर इशारा कर रहा है। अमेरिकी जनरल ने कहा कि वेस्टर्न थिएटर कमांड में बनाए जा रहे कुछ बुनियादी ढांचे खतरनाक हैं।

भारतीय एजेंसियों रख रही हैं गतिविधियों पर नजर

हालांकि, भारतीय एजेंसियों का कहना है कि वह चीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। भारतीय एजेंसियां ​​पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना (PLAAF) की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रही हैं। यह भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ उत्तर में लद्दाख के विपरीत उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। होटन के साथ, एजेंसियां ​​शिनजियांग और तिब्बत क्षेत्रों में पीएलएएएफ के गार गुंसा, काशघर, होपिंग, डकोंका द्ज़ोंग, लिंझी और पंगट एयरबेस पर भी कड़ी नजर रख रही हैं।

दरअसल, चीनी पीएलएएएफ ने हाल के दिनों में हार्ड शेल्टर निर्माण, रनवे की लंबाई के विस्तार और बड़े अभियानों को अंजाम देने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ इन ठिकानों का अपग्रेडेशन कर रहा है। उधर, भारतीय पक्ष ने एलएसी पर चीनी बलों द्वारा बढ़ती गतिविधि को देखते हुए तैयारियों को तेज कर दिया है। भारत ने भी अपने हवाई अड्डों पर सुखोई -30 एमकेआई, मिग -29 और मिराज -2000 तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ें:

गुजरात यात्रा के दौरान जब अपने शिक्षक से मिले पीएम मोदी, भावुक पल को देख कौन Nostalgic न हो जाए

Tripura Assembly byelection: मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत 22 कैंडिडेट्स मैदान में, एक पर्चा खारिज

आयुर्वेद को अपनाएंगे सशस्त्र बल, देश की सेनाओं का आयुर्वेद पर बढ़ रही निर्भरता, जानिए क्यों?

Rajya Sabha Election results 2022: जानिए किसको, किस राज्य और पार्टी से मिली जीत, पूरी लिस्ट देखें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'