सार

Tripura Assembly byelections 2022 त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के बाद पर्चा वापसी के दौरान एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। सीएम माणिक साहा भी उपचुनाव मैदान में हैं। 

अगरतला। त्रिपुरा (Tripura Assembly byelections 2022) में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन व पर्चा वापसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चार सीटों पर मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। 23 जून को मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। राज्यसभा सदस्य माणिक साहा को पिछले महीना बिप्लब कुमार देब की जगह पर मुख्यमंत्री बनाया गया था। अब उनको छह महीना के भीतर विधानसभा में पहुंचना है। 

किन विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं चुनाव

राज्य (Tripura bypolls updates) में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है। नामांकन के बाद शुक्रवार को पर्चा वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। चार विधानसभा क्षेत्रों - अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे। चार सीटों पर कुल 24 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था लेकिन एक पर्चा खारिज हो गया और एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि नील कमल साहा का नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिया गया, जबकि सूरमा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रेखा सबर ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।

सीएम हैं टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी

सीएम माणिक साहा, टाउन बोरदोवाली विधानसभा सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यहां से अपने कद्दावर नेता आशीष कुमार साहा को मैदान में उतारा है। जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के रघुनाथ सरकार हैं। अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा और वाम मोर्चा के उम्मीदवार कृष्णा मजूमदार के खिलाफ खड़े हैं।

धलाई जिले के सूरमा निर्वाचन क्षेत्र में तीन उम्मीदवारों- वाम मोर्चा के अंजन दास, भाजपा के स्वप्न दास पॉल और शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा के नेतृत्व वाली क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा के बाबूराम सतनामी के बीच मुकाबला होना तय है। कांग्रेस ने सीट के लिए टिपरा मोथा उम्मीदवार का समर्थन किया। पारंपरिक वामपंथी गढ़ माने जाने वाले जुबराजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ और माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ के बीच मुकाबला होगा। तृणमूल कांग्रेस, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्य में अपना पैर फैलाना है, ने भी सभी चार निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए।

क्यों खाली हुए थे चारों सीट?

माकपा विधायक रामेंद्र चंद्र देबनाथ (जुबराजनगर) की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुआ था। जबकि अगरतला से विधायक रॉय बर्मन और टाउन बारदोवाली से आशीष साहा ने इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा विधायक आशीष दास को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सूरमा सीट खाली हो गई। चारों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कुल 1,88,854 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। मतगणना 26 जून को होगी।

यह भी पढ़ें:

गुजरात यात्रा के दौरान जब अपने शिक्षक से मिले पीएम मोदी, भावुक पल को देख कौन Nostalgic न हो जाए

आयुर्वेद को अपनाएंगे सशस्त्र बल, देश की सेनाओं का आयुर्वेद पर बढ़ रही निर्भरता, जानिए क्यों?

Rajya Sabha Election results 2022: जानिए किसको, किस राज्य और पार्टी से मिली जीत, पूरी लिस्ट देखें

पाकिस्तानः परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर पर परिवार ने कहा- वेन्टिलेटर पर नहीं, फेल हो रहे ऑर्गेन-रिकवरी मुश्किल

RS Polls 2022: 11 राज्यों में निर्विरोध जीत चुके 41 प्रत्याशी, 10 जून को 4 राज्यों की 16 सीटों का आएगा रिजल्ट