LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?

भारत चीन सीमा पर गतिरोध को समाप्त करने वाले समझौते का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच दोनों ही सेनाओं की ओर से पीछे हटने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध को समाप्त करने के लिए हुए समझौते का असर दिखने लगा है। LAC से सैनिकों ने पीछे हटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट में रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया कि लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग मैदान में 2 बिंदुओं पर सैनिक पीछे हट रहे हैं। इसी के साथ ही भारतीय सैनिकों की ओर से भी ऐसी ही पहल देखने को मिल रही है। भारतीय सैनिक भी संबंधित क्षेत्रों से उपकरणों को पीछे के स्थान पर खींचने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच में संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। हालांकि भारत और चीन की सीमा पर टकराव को खत्म करने का संदेश नई समझौते के बाद दिख रहा है। हालांकि विवादित क्षेत्र से सैनिकों के हटने में थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसे ही समझौते की घोषणा हुई उसके तुरंत बाद ही डिसइंगेजमेंट की तैयारी शुरू हो गई। इसके बाद रास्ता रोक रहे अस्थायी ढांचों को हटा देने से गश्त शुरू हो जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई थी कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर जमीनी स्थिति बहाल करने को लेकर व्यापक सहमति बनी है। इसमें गश्त और मवेशियों को चराने की अनुमति देना भी शामिल है। 
 

02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो02:07क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाक में जयशंकर से क्या हुई बात