गलवान घाटी झड़प में 4 नहींं, 40 चीनी सैनिकों ने गंवाई थी जान, यह सच उजागर करने वाले ब्लॉगर को 8 महीने की जेल

गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का सच सामने लाना एक चीनी ब्लॉगर को भारी पड़ गया। चीन सरकार के एक्शन के बाद उसे 8 महीने की जेल हुई है। ब्लॉगर ने इस झड़प में 40 चीनी सैनिकों के हताहत होने का खुलासा किया था, जबकि चीन सरकार यह संख्या सिर्फ 4 बता रही थी। मार्च में चीन ने एक नया सुरक्षा कानून पास किया था। चीन के सीना वीबो (Sina Weibo) माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट के ब्लॉगर चाउ जिमिंग (Chou Ziming) इस कानून के तहत सजा पाने वाले पहले व्यक्ति हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 6:27 AM IST / Updated: Jun 01 2021, 12:01 PM IST

बीजिंग. जून, 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत और चीन सैनिकों के बीच खूनी झड़प का सच सामने लाने वाले एक चीन ब्लॉगर को 8 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। चीन सरकार के एक्शन के बाद उसे जेल हुई है। ब्लॉगर ने इस झड़प में 40 चीनी सैनिकों के हताहत होने का खुलासा किया था, जबकि चीन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है। चीन सरकार ने ब्लॉगर को चीनी नायकों और शहीदों को बदनाम करने का दोषी माना है।

नए सुरक्षा कानून के तहत सजा पाने वाले पहले व्यक्ति
मार्च में चीन ने एक नया सुरक्षा कानून पास किया था। चीन के सीना वीबो (Sina Weibo) माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट के ब्लॉगर चाउ जिमिंग (Chou Ziming) इस कानून के तहत सजा पाने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनके  25 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। नानजिंग जियानये पीपुल्स कोर्ट ने 38 साल के इस ब्लॉगर को सोमवार को सजा सुनाते समय कहा कि वो अपने इस अपराध के लिए प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफार्म और नेशनल मीडिया पर 10 दिन के अंदर सार्वजनिक माफी भी मांगे। चाउ पहले पत्रकार रह चुके हैं। उनके पास कानून की डिग्री है।

Latest Videos

यह लिखा था ब्लॉगर ने
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पीपुल्स डेली अखबार ने कोर्ट की कार्यवाही के बारे में लिखा कि चाउ ने 19 फरवरी को दो पोस्ट की थीं। इसके लिए उन्हें दोषी माना गया। चाउ पर आरोप है कि उन्होंने जवानों की वीरता पर सवाल उठाए। चीन ने माना था कि गलवान घाटी की हिंसा में उसने सिर्फ 4 जवान खोए। जबकि चाउ ने यह संख्या 40 बताई थी। उन्हें 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले