UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- PAK संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा

Published : Mar 02, 2021, 07:58 PM IST
UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को फटकारा, कहा- PAK संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा

सार

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के सम्मेलन में पाकिस्तान के बयानों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी नेताओं ने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि यह आतंकवादियों को पैदा करने का कारखाना है। पाकिस्तान ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया है कि आतंकवाद मानवाधिकारों के हनन का सबसे खराब रूप है। 

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के सम्मेलन में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी नेताओं ने इस तथ्य को माना है कि यह आतंकवादियों को पैदा करने का कारखाना है। पाकिस्तान ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया है कि आतंकवाद मानवाधिकारों के हनन का सबसे खराब रूप है। 

पवन कुमार बाधे ने ओआईसी पर भी साधा निशाना

पवन कुमार बाधे ने कहा, हमने इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी के बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, परिषद के सदस्य इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि पाकिस्तान अपने यहां खूंखार और लिस्टेड आतंकवादियों को पेंशन दे रहा है। बाधे ने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने इस तथ्य को माना है कि  यह आतंकवादियों को पैदा करने का कारखाना बन गया है। 

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय का मुद्दा उठाया 

आजादी के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों जैसे ईसाइयों, हिंदुओं और सिखों की संख्या में कमी होने की बात भी कही गई। पवन कुमार बाधे ने पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लापता होने और उनकी हत्या का मुद्दा भी उठाया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी