मालदीव और भारत के बीच इन दिनों संबंधों में तनातनी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही भारत अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला भी ले सकता है।
भारत और मालदीव के बीच संबंध इन दिनों पूरी तरह से ठीक नहीं है। इस बीच भारत मालदीव से अपने सैनिकों को वापस बुला सकता है। रिपोर्टस के अनुसार अगले माह उच्च स्तरीय कोर समूह की बैठक में इसको लेकर बातचीत होगी। उसी बैठक में सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बन सकती है। ज्ञात हो की मालदीव में भारत के कई सैनिक, एक हेलीकॉप्टर, एक डोर्नियर और अन्य चीजें मौजूद हैं।