सिंगापुर एनर्जी वीक में चर्चा- रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भारत को करना होगा हर साल 30 अरब डॉलर इंवेस्ट

Published : Nov 04, 2019, 06:25 PM IST
सिंगापुर एनर्जी वीक में  चर्चा- रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भारत को करना होगा हर साल 30 अरब डॉलर इंवेस्ट

सार

सिंगापुर एनर्जी वीक में ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा, रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भारत को करना होगा 30 अरब डॉलर का सलाना निवेश।

सिंगापुर: भारत को नवीकरणीय क्षेत्र में हर साल 30 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है। साथ ही नवीकरणीय क्षेत्र में समझौते की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए कड़े नियम होने चाहिए। ऊर्जा , पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणभ घोष ने बताया, " आज , हमें नवीकरणीय क्षेत्र में सालाना करीब 11 अरब डॉलर का निवेश मिल रहा है। भारत में नवीकरणीय क्षेत्र में सालाना 30 अरब डॉलर का निवेश होना चाहिए। "

 

लागू हो सख्त नियम- अरुणभ घोष

घोष ने यह बात सिंगापुर में ऊर्जा क्षेत्र पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘सिंगापुर इंटरनेशनल एनर्जी वीक’’ में कही। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय क्षेत्र में नियम लागू करें , निविदा के स्तर पर ऑक्शन को पारदर्शी बनाए और समझौते की विश्वसनीयता बरकरार रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है लेकिन अन्य में जरूरत के मुताबिक काम नहीं हुआ है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ओस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में आग और आक्रोश, क्या देश एक नए संकट की ओर बढ़ रहा है?
North Carolina Jet Crash: टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्या हुआ? 7 की मौत, NASCAR कनेक्शन