हिंदू नेता की बर्बर हत्या, बांग्लादेश से भारत ने कहा- बहाने न बनाएं, निभाएं जिम्मेदारी

Published : Apr 19, 2025, 03:00 PM ISTUpdated : Apr 19, 2025, 05:03 PM IST
हिंदू नेता भाबेश चंद्र राय की बर्बर हत्या पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया

सार

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू नेता भाबेश चंद्र राय की हत्या पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इसे हिंदुओं के खिलाफ व्यवस्थित उत्पीड़न बताया और अंतरिम सरकार पर सवाल उठाए।

Bangladesh: बांग्लादेश के चर्चित हिंदू नेता भाबेश चंद्र राय की बर्बर हत्या पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने इसे हिंदुओं के खिलाफ व्यवस्थित उत्पीड़न का हिस्सा बताते हुए कहा कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही अंतरिम सरकार के दौर में हिंदुओं का उत्पीड़न लगातार जारी है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न को दर्शाती है।”

रणधीर जायसवाल ने शेयर किया ये पोस्ट 

जायसवाल ने लिखा, “पिछले ऐसे मामलों के अपराधी बिना सजा के स्वतंत्र घूम रहे हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं और अंतरिम सरकार को एक बार फिर याद दिलाते हैं कि वह हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभाए, बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए।”58 वर्षीय भाबेश राय चौधरी बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले की पूजा उद्जपन परिषद के उपाध्यक्ष थे और दिनाजपुर के बिराल उप-जिले के चर्चित हिंदू नेता थे।

घर से जबरदस्ती उठा कर ले गए

भाबेश के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे के करीब उन्हें किसी का फोन आया था। इस समय वो अपने घर पर ही थे। उनकी पत्नी शांतना राय ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि ये कॉल ये पता करने के लिए था कि वो घर पर ही हैं।शांतना का दावा है कि इस फोन कॉल के करीब आधा घंटा बाद चार लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और उन्हें घर से जबरदस्ती उठा कर ले गए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या से सनसनी, बस स्टॉप पर मारी गई गोली, सामने आई वजह

अस्पताल में मृत घोषित 

बांग्लादेश के मीडिया पर प्रकाशित रिपोर्टों के मुताबिक भाबेश राय को नाराबाड़ी नाम के गांव में ले जाया गया था। यहां उन पर भीड़ ने हमला किया।बाद में एक वैन में रखकर उन्हें बेहोशी की हालत में उनके घर के पास फेंक दिया गया। भाबेश के परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए। बाद में उन्हें दिनाजपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक भाबेश के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और स्थानीय पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अखबार को बताया है कि संदिग्धों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बांग्लादेश में इससे पहले भी हिंदुओं पर हमले हुए हैं। शेख हसीना को पद से हटाने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका