
पाकिस्तानी युवक ने बीएसएफ को दी गई जानकारी में बताया कि वो पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला है। 24 अगस्त को पाकिस्तान और भारत की सीमा से सटे गांव खारोदा पहुंचा था। यहां उसकी प्रेमिका के घरवाले उसके पीछे पड़ गए थे। इसके बाद उनसे बचने के लिए यहां से भागा था। इस दौरान गलती से वो बॉर्डर पार करके भारत में आ गया था। वो चलते-चलते 25 किलोमीटर तक आ गया था। इसके बाद बीएसएफ को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इस युवक से पूछताछ शुरु की। इसका पासे से एक मोबाइल में दो सिम, और एक डायरी मिली है।
भारतीय एजेसिंयों ने पूरी तस्दीक करने के बाद इस युवक का मामला पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में उठाया था। लेकिन पाक आर्मी ने इसे वापस लेने से इंकार कर दिया है। इसके बाद सेना ने इसे बाड़मेर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद से ये युवक पुलिस का सिरदर्द बना हुआ है।
ये भी पढ़ें-
Video: कनाडाई पुलिस पर खालिस्तानियों का साथ देने का आरोप, लगे वंदे मातरम के नारे
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।