
India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देश युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं। 10 मई की शाम 5 बजे से युद्धविराम लागू हो चुका है। अब किसी भी तरह के हमले नहीं किए जाएंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।