मालदीव की संसद में पाक की बेइज्जती, कश्मीर मुद्दे पर भारत ने अपने जवाब से लताड़ा

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान प्रोपेगेंडा के तहत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाकर लगातार झूठ बोल रहा है। लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ। जब मालदीव की संसद में कश्मीर मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान की बेइज्जती हुई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2019 7:04 AM IST / Updated: Sep 02 2019, 12:47 PM IST

माले. जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान प्रोपेगेंडा के तहत हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाकर लगातार झूठ बोल रहा है। लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ। जब मालदीव की संसद में कश्मीर मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान की बेइज्जती हुई।

मालदीव की संसद में साउथ एशियन स्पीकर समिट के दौरान पाकिस्तान के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की। इस पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने पाकिस्तान से आए दल को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा अपने ही लोगों के नरसंहार की याद भी दिलाई। 

Latest Videos

बेबस मुसलमानों पर जुल्म हो रहा- पाकिस्तान
पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और पाकिस्तानी सीनेटर कुर्रतुल ऐन मारी कर रहीं थीं। कासिम सूरी ने कहा, हम कश्मीर के बेबस मुसलमानों पर जो जुल्म हो रहे हैं उसे अनदेखा नहीं कर सकते। हमें उनके साथ होने वाली नाइंसाफियों का पश्चाताप करना होगा। पाकिस्तान की नीति लाचार लोगों के साथ खड़े होने की है। 

भारत की ओर से राज्यसभा उपसभापति ने दिया जवाब
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने कहा कि हम इस मंच पर भारत का आतंरिक मामला उठाने पर पाकिस्तान की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जरूरत है कि वह समर्थित आतंकी गतिविधियों और सीमापार आतंकवाद को खत्म करे, जिससे क्षेत्र में शांति बहाल हो सके। हरिवंश प्रसाद ने कहा, जिस देश ने अपने ही मुल्क के एक विशेष क्षेत्र के लोगों का नरसंहार किया और जिसके वजह से अलग देश बना, उन्हें क्या नैतिक अधिकार है कि वे किसी और पर उंगली उठाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev