डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार का बयान खारिज, भारत ने BRICS सम्मेलन में की शिरकत

Published : Sep 05, 2025, 05:47 PM IST
PM Narendra Modi

सार

India Rejects Trump Advisors: विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के बयान को भ्रामक बताया। भारत ने अमेरिका से सम्मानजनक संबंधों की अपेक्षा की और BRICS वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भागीदारी की पुष्टि की, जिसका प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे। 

India-America BRICS: ट्रंप के सलाहकार का बयान विदेश मंत्रालय ने नामंजूर कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये बयान भ्रामक है। ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का बयान भ्रामक है। भारत-अमेरिका संबंध आपसी सम्मान के साथ आगे बढ़ने चाहिए। दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रखने के लिए भारत प्रतिबद्ध है, रणधीर जयसवाल ने कहा। 

क्वाड कई मुद्दों को सुलझाने का एक महत्वपूर्ण मंच है, भारत ने स्पष्ट किया। सोमवार को होने वाले BRICS शिखर सम्मेलन में भारत हिस्सा लेगा। यह सम्मेलन वर्चुअली होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी