कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा, पाकिस्तान के 'जगुलर वेन' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब

Published : Apr 17, 2025, 05:07 PM IST
Asim Munir

सार

MEA का दो-टूक जवाब: पाकिस्तान का कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं, केवल अवैध कब्जा खाली करना है उसका एकमात्र संबंध। जनरल असीम मुनीर के 'जगुलर वेन' बयान पर भारत का तीखा पलटवार।

India response Pakistan Kashmir claim:पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा कश्मीर को ‘जगुलर वेन’ (Jugular Vein) कहे जाने पर भारत ने कड़ा एतराज़ जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा किजो चीज़ विदेशी है, वह किसी की जगुलर वेन कैसे हो सकती है? यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान से इसका एकमात्र रिश्ता है-अवैध कब्जा खाली करना।

मुनीर का भड़काऊ बयान

पाकिस्तानी प्रवासी नागरिकों को संबोधित करते हुए जनरल असीम मुनीर ने कहा कि कश्मीर हमारी जगुलर वेन था, है और रहेगा। हम अपने कश्मीरी भाइयों की संघर्षपूर्ण लड़ाई को नहीं भूल सकते। उन्होंने दो-राष्ट्र सिद्धांत का भी ज़िक्र किया और कहा कि पाकिस्तानियों को अपने बच्चों को यह याद दिलाना चाहिए कि हम हिंदुओं से हर पहलू में अलग हैं – धर्म, संस्कृति, परंपराएं और सोच।

भारत ने किया ‘प्रोपेगेंडा’ का पर्दाफाश

विदेश मंत्रालय ने मुनीर के बयान को प्रोपेगेंडा और भड़काऊ करार दिया। भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान इस तरह की बयानबाज़ी से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की संप्रभुता को चुनौती नहीं दे सकता।

सेना के ज़रिए राजनीतिक दिशा तय करने की कोशिश

जनरल मुनीर का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान आर्थिक संकट, आतंकवाद और आंतरिक अस्थिरता से जूझ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि सेना इस तरह के बयानों से पाकिस्तान में 'राष्ट्रीय एकता' और 'धार्मिक पहचान' को धार देने की कोशिश कर रही है।

भारत का दो टूक संदेश – कश्मीर हमारा है

MEA प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इस पर कोई चर्चा, विवाद या दावा स्वीकार नहीं किया जा सकता। उनहेंने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir - PoK) से हटना होगा। कहा: वास्तविक मुद्दा यह है कि पाकिस्तान PoK से कब्जा हटाए, बाकी सब निरर्थक है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?