पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी और आतंकियों के समर्थन में खुलकर सामने आया उसका भंडाफोड़ करने के लिये भारत द्वारा 33 वैश्विक राजधानियों में सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला लिया गया। इसके तहत एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रूस का दौरा किया जहाँ पाकिस्तान के कारनामों को उजागर किया गया। इस दौरे पर ऑल पार्टी डेलिगेशन के सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि कैसे पाकिस्तान को रूस के सामने बेनकाब किया गया और भारत की बात सुनने के बाद रूस भी भारत के साथ नजर आया। सुनिए आगे उन्होंने क्या कहा...