
बांग्लादेश एक बार फिर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। सड़कों पर हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी और सरकारी इमारतों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। इन सब के बीच भारत ने बड़ा फैसला लिया है। इस बड़े फैसले के तहत भारत ने बांग्लादेश के चटगांव स्थित अपने मिशन में वीज़ा संचालन निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि इस फैसले का बड़ा असर जल्द ही आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।