अफगानिस्तान में बांध बना रहा भारत, 20 लाख लोगों को मिलेगा साफ पानी; जानिए पाकिस्तान क्यों कर रहा विरोध

भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते नए आयाम तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच दोनों देशों के इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए भारत अफगानिस्तान में काबुल रिबर बेसिन पर एक डैम (शहतूत डैम) का निर्माण कर रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमओयू भी साइन किया है। 
 

नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते नए आयाम तक पहुंच रहे हैं। इसी बीच दोनों देशों के इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए भारत अफगानिस्तान में काबुल रिबर बेसिन पर एक डैम (शहतूत डैम) का निर्माण कर रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमओयू भी साइन किया है। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर और अफगान में उनके समकक्ष हनीफ अतमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ घनी की मौजूदगी में इस अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी और घनी के बीच मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल समित भी हुई। 

Latest Videos

20 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
यह परियोजना भारत और अफगानिस्तान के बीच नई विकास साझेदारी का एक हिस्सा है। लालंदर [शहतूत] बांध काबुल शहर की सुरक्षित पेयजल संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा। इससे सिंचाई, जल निकासी नेटवर्क, इलाके में बाढ़ सुरक्षा और प्रबंधन के प्रयासों में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली भी प्रदान करेगा। इस बांध से करीब 20 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। 

भारत द्वारा अफगान में बनाया गया दूसरा बांध
इससे पहले भारत भारत - अफगानिस्तान मैत्री बांध (सलमा बांध) का उद्धाटन  जून 2016 में किया गया था। इसके बाद यह भारत द्वारा अफगानिस्तान में बनाया गया दूसरा बांध है। अफगानिस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास और दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत हमेशा से मजबूत साझेदार रहा है। 

भारत ने अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में 400 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है। पीएम मोदी समिट के दौरान अफगानिस्तान के बीच सभ्यतागत संबंधों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के लिए भारत के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
 
पाकिस्‍तान इस डैम के खिलाफ 
पाकिस्तान काबुल में बनने वाले शहतूत डैम का विरोध कर रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि इस बांध के बन जाने से पाकिस्तान में पानी की कमी हो जाएगी। दरअसल, काबुल नदी हिंदूकुश पर्वत के संगलाख क्षेत्र से निकलती है और काबुल, सुरबी और जलालाबाद होते हुए खैबर पख्तूनख्वा से पाकिस्‍तान जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास