
ह्यूस्टन. भारतीय मूल के पहले सिख पुलिस अधिकारी की अमेरिका के ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि संदीप धालीवाल ने 10 साल पहले पुलिस फोर्स ज्वॉइन की थी। घटना शुक्रवार को नॉर्थवेस्ट हैरी काउंटी में घटी। धालीवाल ट्रैफिक स्टॉप पर तैनात थे। जैसे ही धालीवाल अपनी पेट्रोलिंग कार की तरफ बढ़े तो गाड़ी में बैठा एक शख्स पिस्टल लेकर उतरा और पीछे से उसने धालीवाल पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सिख पुलिस अधिकारी की हत्या जानकारी मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा, "संदीप सिंह धालीवाल की निर्मम हत्या के बारे में जानकर बहुत पीड़ा हुई। वह गर्व से सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे और अमेरिका के पहले पगड़ीधारी पुलिस अफसर थे।"
वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, "संदीप सिंह धालीवाल की हत्या के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ। हम हाल ही में उस शहर से वापस लौटे हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।"
दोनों आरोपी गिरफ्तार
सिख पुलिस की हत्या करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही एक हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, हथियार का इस्तेमाल इस हत्या में हुआ है। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।