विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र में पत्रकारों से, "जहां तक फोन पर हुई बातचीत की लिखित कॉपी की बात है, मेरी मां ने मुझे सिखाया था कि दूसरों के लेटर पढ़ना बुरी बात है।"
संयुक्त राष्ट्र (United Nations). रूस ने अमेरिका से कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्लादिमीर पुतिन की फोन पर हुई बातचीत को सार्वजनिक न किया जाए। ट्रम्प और यूक्रेन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत उजागर करने के बाद खड़े हुए विवाद के मद्देनजर रूस ने अमेरिका से यह आग्रह किया।
गोपनीयता रखना भी जरूरी
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को पत्रकारों से, "जहां तक फोन पर हुई बातचीत की लिखित कॉपी की बात है, मेरी मां ने मुझे सिखाया था कि दूसरों के लेटर पढ़ना बुरी बात है।" उन्होंने कहा, "यह अशिष्ट है। उनके देशों द्वारा दो लोगों को शासन करने के लिए चुना गया है। कूटनीतिक शिष्टाचार एक निश्चित स्तर पर गोपनीयता की मांग करता है।"
गौरतलब है कि 25 जुलाई को वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ट्रम्प की बातचीत के सार्वजनिक होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया और इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप की कार्रवाई भी शुरू की गई।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]