घर के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाने की सजा, इस देश में गिरफ्तार हुआ भारतीय नागरिक

सऊदी अरब में एक परिवार को अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाना भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने इसे नाजी प्रतीक समझ लिया और पुलिस में इसकी शिकायत कर दी।

नई दिल्ली: हिंदु धर्म में स्वास्तिक चिन्ह को शुभ माना जाता है। यह ही वजह है कि लोग अपने वाहनों और घरों पर स्वास्तिक चिन्ह लगाते हैं, लेकिन सऊदी अरब में एक भारतीय को अपने घर के दरवाजे पर इसे बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, सऊदी पुलिस ने यहां एक भारतीय नागरिक को अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किया गया शख्स आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ताल्लुक रखता है और सऊदी की एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उसे पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब उसके खिलाफ एक स्थानीय अरब ने पुलिस से शिकायत की थी।

Latest Videos

दरअसल, स्वास्तिक चिन्ह को स्थानीय अरब ने नाजी प्रतीक समझ लिया था। सूत्रों के मुताबिक सऊदी के शख्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे गुंटूर के शख्स से जान का खतरा है।जानकारी के मुताबिक जब केमिकल इंजिनियर ने अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाया पड़ोसियों के नजर उस पर पड़ी।

पड़ोसियों ने की थी शिकायत

तेलुगू परिवार सऊदी पड़ोसियों को यह समझाने में नाकाम रहा कि प्रतीक का मतलब किया होता है? इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया है।

गलतफहमी की वजह से हुई गिरफ्तारी

NRI कार्यकर्ता और APNRTS के कोर्डिनेटर मुजम्मिल शेख ने कहा कि यह गिरफ्तारी गलतफहमी की वजह से हुई थी। हमने अधिकारियों को इसके बारे में बताया कि भारत में इस प्रतीक को किस तरह से पूजा जाता है और इसे घरों और ऑफिस में क्यों बनाया जाता है? क्योंकि यहां शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। इसलिए उन्हें अब सोमवार को रिहा किया जाएगा।

विभिन्न धर्मों में होता है स्वास्तिक का इस्तेमाल

बता दें कि स्वास्तिक हिंदू धर्म में एक पवित्र प्रतीक है। स्वास्तिक का उपयोग सदियों से दुनिया भर के विभिन्न धर्मों द्वारा किया जाता रहा है। हिंदू धर्म में इसका उपयोग सद्भाव, शुभ और सौभाग्य को दर्शाने के लिए किया जाता है, जबकि नाजी सिंबल घृणा, नरसंहार आदि से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- अपना ही दांत खा गया यह शख्‍स, फिर सांस लेना हुआ मुश्क‍िल, ऐसे बची जान

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts