घर के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाने की सजा, इस देश में गिरफ्तार हुआ भारतीय नागरिक

Published : May 21, 2023, 09:35 AM IST
swastik

सार

सऊदी अरब में एक परिवार को अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाना भारी पड़ गया। पड़ोसियों ने इसे नाजी प्रतीक समझ लिया और पुलिस में इसकी शिकायत कर दी।

नई दिल्ली: हिंदु धर्म में स्वास्तिक चिन्ह को शुभ माना जाता है। यह ही वजह है कि लोग अपने वाहनों और घरों पर स्वास्तिक चिन्ह लगाते हैं, लेकिन सऊदी अरब में एक भारतीय को अपने घर के दरवाजे पर इसे बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, सऊदी पुलिस ने यहां एक भारतीय नागरिक को अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किया गया शख्स आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ताल्लुक रखता है और सऊदी की एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उसे पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब उसके खिलाफ एक स्थानीय अरब ने पुलिस से शिकायत की थी।

दरअसल, स्वास्तिक चिन्ह को स्थानीय अरब ने नाजी प्रतीक समझ लिया था। सूत्रों के मुताबिक सऊदी के शख्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे गुंटूर के शख्स से जान का खतरा है।जानकारी के मुताबिक जब केमिकल इंजिनियर ने अपने फ्लैट के दरवाजे पर स्वास्तिक चिन्ह लगाया पड़ोसियों के नजर उस पर पड़ी।

पड़ोसियों ने की थी शिकायत

तेलुगू परिवार सऊदी पड़ोसियों को यह समझाने में नाकाम रहा कि प्रतीक का मतलब किया होता है? इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया है।

गलतफहमी की वजह से हुई गिरफ्तारी

NRI कार्यकर्ता और APNRTS के कोर्डिनेटर मुजम्मिल शेख ने कहा कि यह गिरफ्तारी गलतफहमी की वजह से हुई थी। हमने अधिकारियों को इसके बारे में बताया कि भारत में इस प्रतीक को किस तरह से पूजा जाता है और इसे घरों और ऑफिस में क्यों बनाया जाता है? क्योंकि यहां शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। इसलिए उन्हें अब सोमवार को रिहा किया जाएगा।

विभिन्न धर्मों में होता है स्वास्तिक का इस्तेमाल

बता दें कि स्वास्तिक हिंदू धर्म में एक पवित्र प्रतीक है। स्वास्तिक का उपयोग सदियों से दुनिया भर के विभिन्न धर्मों द्वारा किया जाता रहा है। हिंदू धर्म में इसका उपयोग सद्भाव, शुभ और सौभाग्य को दर्शाने के लिए किया जाता है, जबकि नाजी सिंबल घृणा, नरसंहार आदि से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- अपना ही दांत खा गया यह शख्‍स, फिर सांस लेना हुआ मुश्क‍िल, ऐसे बची जान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो