अमेरिका में भारतीय महिला उद्यमी से बदसलूकी, 8 घंटे पूछताछ, कपड़े उतरवाए, पुरुष सिक्योरिटी ने चेक किया

Published : Apr 08, 2025, 06:10 PM ISTUpdated : Apr 08, 2025, 06:44 PM IST
Shruti Chaturvedi

सार

Shruti Chaturvedi Detained: भारतीय उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी को अमेरिका के एंकोरेज एयरपोर्ट पर पावर बैंक के कारण आठ घंटे तक हिरासत में रखा गया। पुलिस और FBI ने पूछताछ की, कपड़े उतरवाए, फोन और वॉलेट छीने गए, और फ्लाइट मिस कराई गई।  

Shruti Chaturvedi US Airport Detention: भारतीय उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी के साथ अमेरिका के अलास्का स्थित एंकोरेज एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। महिला उद्यमी का न केवल अपमान किया गया बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल के मानकों की धज्जियां उड़ायी गई। चायपानी (Chaaipani) और इंडिया एक्शन प्रोजेक्ट की फाउंडर चतुर्वेदी को एक 'पावर बैंक' के कारण अमेरिकी पुलिस और FBI ने लगभग आठ घंटे तक हिरासत में रखा।

ठंडे कमरे में बैठाया, वॉलेट-फोन छीना और फिजिकली सर्च किया

श्रुति चतुर्वेदी ने एक्स (X, पूर्व में ट्विटर) पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि कल्पना कीजिए, आपको पुलिस और FBI द्वारा 8 घंटे तक हिरासत में रखा जाए, सबसे बेतुके सवाल पूछे जाएं, कैमरे पर एक पुरुष अधिकारी द्वारा पूरे शरीर की तलाशी ली जाए। आपके गर्म कपड़े, मोबाइल फोन, वॉलेट छीन लिए जाएं, ठंडे कमरे में बैठाया जाए, वॉशरूम इस्तेमाल करने या एक कॉल करने की अनुमति न दी जाए, और आपकी फ्लाइट छूट जाए – सिर्फ इसलिए क्योंकि आपके बैग में एक पावर बैंक मिला। मुझे कल्पना नहीं करनी पड़ी, मैं ये सब भुगत चुकी हूं। और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ। इस ट्वीट में उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) को भी टैग किया है।

 

 

फ्लाइट मिस, रेस्ट रूम की इजाज़त नहीं और बिना किसी फोन कॉल के घंटों तक हिरासत

श्रुति चतुर्वेदी के अनुसार, उन्हें फ्लाइट पकड़ने से रोक दिया गया और पूछताछ के दौरान ना तो वॉशरूम जाने की अनुमति दी गई और ना ही किसी को कॉल करने की। उनकी निजी चीज़ें जैसे मोबाइल फोन और वॉलेट जब्त कर लिए गए। चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें गर्म कपड़ों से वंचित कर एक ठंडी जगह पर बैठा दिया गया।

श्रुति चतुर्वेदी कौन हैं?

श्रुति चतुर्वेदी एक जानी-मानी सोशल एंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने Chaaipani जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, जो भारत की सकारात्मक कहानियों को सामने लाने का कार्य करता है। वे India Action Project की भी संस्थापक हैं, जो समाज में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देती है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह