भारत में शरण लिए पूर्व पीएम शेख हसीना का ऐलान-मैं आ रही हूं, जिन्होंने अत्याचार किया, उन्हें सज़ा मिलेगी

Published : Apr 08, 2025, 03:34 PM IST
sheikh hasina

सार

Bangladesh Crisis 2025: भारत में रह रहीं शेख हसीना ने सोशल मीडिया बातचीत में मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना, कहा कि Awami League के कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को Allah सज़ा देगा।

Sheikh Hasina Latest News: भारत में शरण लिए पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संवाद के दौरान कहा कि अल्लाह ने मुझे ज़िंदा रखा है ताकि मैं इंसाफ दिला सकूं। जिन लोगों ने हमारे नेताओं, वकीलों, पत्रकारों और कलाकारों को निशाना बनाया है, एक दिन उन्हें सज़ा ज़रूर मिलेगी।

मोहम्मद यूनुस पर सीधा हमला

शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) पर तीखा हमला बोला और कहा कि वह कभी लोगों से प्यार नहीं करते थे। उन्होंने छोटे-छोटे लोन देकर ऊंचे ब्याज वसूले और विदेशों में ऐश की ज़िंदगी बिताई। हमने उन्हें कभी समझा ही नहीं, बहुत मदद की लेकिन लोगों को कोई फायदा नहीं मिला। अब उन्हें सत्ता की भूख लगी है और यही आग आज बांग्लादेश को जला रही है।

बांग्लादेश अब आतंक का देश बन गया है

77 वर्षीय नेता ने कहा कि जो देश कभी विकास का मॉडल कहा जाता था, वो अब आतंक का गढ़ बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि आवामी लीग के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को बेरहमी से मारा जा रहा है और इनकी आवाज़ को दबाया जा रहा है।

मीडिया पर पाबंदी और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

हसीना ने बांग्लादेश में मीडिया पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बलात्कार, हत्या, डकैती जैसी घटनाओं की रिपोर्टिंग तक नहीं करने दी जाती। अगर किसी चैनल या अखबार ने कुछ छापा, तो उन्हें निशाना बनाया जाता है।

भारत सरकार ने भी हाल ही में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी। जवाब में अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि ये अधिकतर रिपोर्ट्स फेक न्यूज हैं और ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं।

खुद के परिवार की हत्या को किया याद

शेख हसीना ने बातचीत के दौरान अपने पिता और बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की हत्या को याद करते हुए कहा कि मैंने अपने माता-पिता और भाइयों को एक ही दिन खो दिया था। हमें देश लौटने तक नहीं दिया गया। ये दर्द मैं समझती हूं। जो ये अपराध कर रहे हैं, उन्हें अल्लाह सज़ा देगा – यही मेरी प्रतिज्ञा है।

मैं ज़िंदा हूं क्योंकि इंसाफ देना है

आवामी लीग नेताओं के परिवार वालों ने जब अपने ऊपर हुए अत्याचारों की कहानियाँ सुनाईं तो शेख हसीना ने कहा कि आप इंसाफ करेंगे, जैसे मैंने अपने मां-बाप के लिए किया। हम इन्हें ढूंढ़ निकालेंगे। वो दिन ज़रूर आएगा। मैं ज़िंदा हूं क्योंकि मुझे इंसाफ करना है।

मैं आ रही हूं– भारत से दिया संदेश

जब एक समर्थक ने उनसे हालचाल पूछा तो उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं ज़िंदा हूं, बेटे। एक अन्य समर्थक ने दुआ दी कि अल्लाह आपको दोबारा मौका दे। जिस पर हसीना ने कहा कि वो देगा। इसलिए तो मैं ज़िंदा हूं। मैं आ रही हूं।

बांग्लादेश सरकार ने भारत से की शिकायत

BIMSTEC सम्मेलन के दौरान अंतरिम पीएम मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शेख हसीना के प्रत्यर्पण (Extradition of Sheikh Hasina) की बात की और कहा कि वह भड़काऊ बयान दे रही हैं जिससे बांग्लादेश अस्थिर हो रहा है। उन्होंने भारत से आग्रह किया कि वह हसीना को ऐसा करने से रोके।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US कांग्रेस में मोदी-पुतिन कार सेल्फी ने क्यों मचाया तहलका? भारत-US रिश्तों पर सांसद ने दी चेतावनी
अमेरिकी नागरिकता अब 9 करोड़ में? ट्रम्प गोल्ड कार्ड लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगी US Citizenship