
Donald Trump Tariff War: अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया तो बदले में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगा दिया। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खफा हैं। उन्होंने सोमवार को धमकी दी कि चीन अगर एक दिन में अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ के कदम से पीछे नहीं हटता है तो उसपर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इसके जवाब में चीन ने कहा कि वह "टैरिफ ब्लैकमेल" से नहीं डरेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अमेरिकी आयातों पर 34 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ की घोषणा को वापस लेने के लिए एक दिन का समय दिया है। कहा है कि यदि समय सीमा पूरी नहीं होती है तो अतिरिक्त 50% टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। यह घटनाक्रम ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों के लिए टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजार में आई गिरावट के बीच हुआ है।
ट्रंप ने TruthSocial पर पोस्ट कर कहा कि चीन ने पहले से ही ऊंचे टैरिफ के ऊपर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। चीन अवैध सब्सिडी और मुद्रा हेरफेर जैसी गलत व्यापार प्रथाओं को अपना रहा है। अगर कोई देश अमेरिका पर नए टैरिफ लगाता है तो वह पहले से भी अधिक टैरिफ लगाकर जवाब देंगे।
ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर टैरिफ हटाया नहीं गया तो सभी बातचीत खत्म कर दी जाएंगी। अन्य देशों के साथ भी वार्ताएं तुरंत शुरू होंगी, जिन्होंने बैठकों का अनुरोध किया है।"
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत सहित व्यापारिक साझेदारों पर "रियायती" पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी। उन्होंने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में चीन के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।