Nuclear Programme पर अमेरिका-ईरान के बीच हो रही सीधी बातचीत, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

सार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम पर सीधी बातचीत शुरू हो गई है। ईरान ने पहले बातचीत से इनकार किया था। तनाव के बीच क्या होगा आगे?

Iran Nuclear Programme: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सीधी बातचीत शुरू हो गई है। इससे पहले ईरान ने अमेरिका द्वारा सीधी बातचीत शुरू करने के प्रयासों को खारिज कर दिया था।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इसके बाद ओवल ऑफिस में नेतन्याहू के साथ प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा, "हम ईरान के साथ सीधी बातचीत कर रहे हैं। यह शुरू हो गई है। बातचीत शनिवार को होगी। हमारी एक बहुत बड़ी बैठक है। हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। मुझे लगता है कि हर कोई इस बात पर सहमत है कि सौदा करना बेहतर होगा।"

Latest Videos

परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ा हुआ है अमेरिका-ईरान के बीच तनाव

बता दें कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। 5 मार्च को राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को पत्र भेजा था। ट्रंप ने बातचीत का आग्रह किया और सैन्य कार्रवाई के नतीजों के बारे में चेतावनी दी थी।

एक टीवी इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "मैंने उन्हें एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप बातचीत करेंगे। अगर हमें सैन्य रूप से आगे बढ़ना पड़ा तो यह एक भयानक बात होगी।"

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हो सकता है हमला  

दरअसल, ईरान को बातचीत के मेज पर लाने के लिए ट्रंप ने उसपर लगाए गए प्रतिबंधों को कड़ा किया है। इसके साथ ही और ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका या इजरायल द्वारा हमला किए जाने की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही बातचीत से इस संकट के समाधान की वकालत भी की जा रही है।

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को अस्वीकार किया है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान टीवी पर दिए बयान में उन्होंने कहा, “हम बातचीत से नहीं बचते। यह वादाखिलाफी है जिसने अब तक हमारे लिए समस्याएं खड़ी की हैं। उन्हें यह साबित करना होगा कि वे विश्वास कायम कर सकते हैं।”

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare