भारतीय नौकरानी कुवैत में खाना बनाने गई थी, किचन में लगा था सीसीटीवी कैमरा, फुटेज जब सबने देखा तो...

दरअसल, भारतीय नौकरानी का बनाया और परोसा गया खाना अजीब लगता था। बेहद खराब स्वाद होने की वजह से नियोक्ता परिवार को कुछ शक हुआ। इसके बाद परिवार ने बिना नौकरानी की जानकारी के किचन में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया और फिर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 3:37 PM IST / Updated: Mar 18 2022, 09:08 PM IST

कुवैत। भारत से कुवैत (Kuwait) गई एक नौकरानी (Indian housemaid) के अजीबोगरीब व्यवहार पर उसे निर्वासित कर दिया गया है। आरोप है कि जिस घर में वह खाना बनाने का काम करने कुवैत गई थी, उनके खाने में वह गंदगी मिलाकर परोसती थी। खराब खाना मिलने पर एक दिन घरवालों ने चुपके से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। उसके बाद जो सच सामने आया, उससे घरवानलों के होश फाख्ता हो गए। नियोक्ता ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कुवैत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निर्वासित कर दिया है।

एक साल से खाने में मिला रही है गंदगी

Latest Videos

कुवैत शहर में नौकरानी को अपने नियोक्ताओं के लिए तैयार किए गए भोजन में गंदगी मिलाने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने काफी पूछताछ की है। पुलिस के अनुसार भारतीय महिला पिछले एक साल से अपने खाने में गंदगी मिलाती पाई गई है।

सीसीटीवी से सच आया सामने

दरअसल, भारतीय नौकरानी का बनाया और परोसा गया खाना अजीब लगता था। बेहद खराब स्वाद होने की वजह से नियोक्ता परिवार को कुछ शक हुआ। इसके बाद परिवार ने बिना नौकरानी की जानकारी के किचन में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया और फिर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। उनके पूर्ण अविश्वास के लिए, यह पाया गया कि नौकरानी एक विशेष कंटेनर से तरल अपशिष्ट निकाल रही थी और इसे अपने भोजन और पेय में मिला रही थी।

बदला लेने के लिए करती थी यह सब

नौकरानी को हिरासत में लेने वाले अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। नौकरानी, ​​जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है, ने कबूल किया कि वह एक साल से अधिक समय से परिवार के भोजन में गंदगी मिला रही थी, ताकि उसे एक कमरा देने के लिए बदला लिया जा सके। आरोप है कि उसे खराब कमरा रहने के लिए दिया गया था।

राजधानी गवर्नरेट के सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल अब्दीन अल-अबदीन ने नौकरानी को उस परिवार के विश्वास का उल्लंघन करने के लिए भारत निर्वासित करने का आदेश दिया है जिसने उसे काम पर रखा था। हालांकि, अधिकारी अगर चाहते तो नौकरानी पर हत्या के प्रयास के आरोप के तहत कार्रवाई कर सकते थे लेकिन उस पर कानूनी कार्रवाई करने की बजाय तत्काल निर्वासित करने का निर्णय लिया। 

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दिया येरूशलम में पुतिन के मिलने का प्रस्ताव, बोले-नफ्ताली बेनेट करें मध्यस्थता

रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों