अमेरिकी सीनेट की उम्मीदवारी के लिए भारतवंशी नेता ने 76 लाख डॉलर का चंदा जुटाया

Published : Feb 13, 2020, 10:31 PM IST
अमेरिकी सीनेट की उम्मीदवारी के लिए भारतवंशी नेता ने 76 लाख डॉलर का चंदा जुटाया

सार

अमेरिका में भारतवंशी नेता सारा गिडोन ने माइने राज्य से अमेरिकी सीनेट में प्रवेश की अपनी दावेदारी के लिए 76 लाख डॉलर जुटाए हैं ।

वाशिंगटन. अमेरिका में भारतवंशी नेता सारा गिडोन ने माइने राज्य से अमेरिकी सीनेट में प्रवेश की अपनी दावेदारी के लिए 76 लाख डॉलर जुटाए हैं ।

गिडोन वर्तमान में माइने स्टेट एसेंबली की स्पीकर हैं

भारतवंशी पिता की बेटी गिडोन वर्तमान में माइने स्टेट एसेंबली की स्पीकर हैं। वह नवंबर में कांग्रेस के चुनाव में रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिंस को चुनौती देना चाहती हैं। कोलिंस ने इस चुनावी दौर के लिए 1.09 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाए हैं ।

चंदा जुटाने के मामले में कोलिंस सबसे आगे हैं

गिडोन का प्रचार अभियान चलाने वाले कार्यालय ने कहा है कि उन्होंने 31 दिसंबर को खत्म अंतिम तिमाही में 35 लाख डॉलर की मदद हासिल की। इस तरह वह 76 लाख डॉलर का चंदा जुटा चुकी हैं। चंदा जुटाने के अभियान में ऐसे तो कोलिंस आगे चल रही हैं लेकिन अंतिम तिमाही में गिडोन ने निवर्तमान रिपब्लिकन उम्मीदवार से ज्यादा चंदा हासिल किया है ।

पिछले साल अमेरिकी सीनेट के लिए गिडोन ने अपनी दावेदारी पेश की थीं

गिडोन की मां अर्मेनिया की हैं। गिडोन ने पिछले साल जून में अमेरिकी सीनेट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की घोषणा की थी। गिडोन ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले सात महीने में राज्य के हर कोने की यात्रा कर हमने मजबूत जनाधार बनाया है। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ऑस्ट्रेलिया: त्योहार मना रहे यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग, समंदर किनारे बिछ गईं लाशें
PM Modi Jordan Visit: आखिर क्यों ऐतिहासिक मानी जा रही है PM मोदी की ये जॉर्डन यात्रा?