अमेरिका में भारतीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कलूसा शहर की है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 26, 2024 6:17 AM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अमेरिका के अलबामा स्थित टस्कलूसा शहर की है. गोली मारकर हत्या किए गए डॉक्टर की पहचान डॉ. रमेश बाबू पेरुमसेट्टी के रूप में हुई है. वह अमेरिका में एक प्रसिद्ध चिकित्सक थे और अमेरिका में कई अस्पतालों का संचालन करते थे. 

आंध्र प्रदेश के तिरुपति के रहने वाले डॉ. रमेश बाबू पेरुमसेट्टी, क्रिमसन नेटवर्क नामक स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों के एक समूह के संस्थापक और चिकित्सा निदेशक थे. स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए उन्होंने टस्कलूसा में काफी लोकप्रियता हासिल की थी और वहां के पसंदीदा डॉक्टर थे. 

Latest Videos

 

क्रिमसन नेटवर्क ने डॉक्टर रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके द्वारा चाहा गया काम करके उन्हें सम्मानित करेंगे. क्रिमसन नेटवर्क टीम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "हमें समझने के लिए धन्यवाद." डॉ. रमेश बाबू पेरुमसेट्टी को 38 साल का लंबा अनुभव था. 

डॉ रमेश ने विस्कॉन्सिन मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री हासिल की थी. इससे पहले उन्होंने तिरुपति के वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज से भी मेडिकल की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने टस्कलूसा सहित कुल चार जगहों पर बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दीं. वह फैमिली मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन के विशेषज्ञ थे. 

 

उनकी आकस्मिक मृत्यु वहां के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है, कुछ स्थानीय मीडिया ने बताया है कि चिकित्सा जगत में उनकी अविस्मरणीय सेवा के लिए टस्कलूसा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. कुछ साल पहले भारत आगमन के दौरान डॉ रमेश ने अपने पढ़ाई वाले स्कूल मेनकुरु सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 14 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो सभी अमेरिका में ही रहते हैं. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल