
वाशिंगटन : भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी (Nand Mulchandani) अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के तकनीकी अधिकारी बनाये गये हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग में तैनात मूलचंदानी के पास सिलीकॉन वैली में काम करने का 25 वर्ष का अनुभव है. सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने यह घोषणा की।
कौन हैं मूलचंदानी
भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी ने दिल्ली स्कूल से पढ़ाई की है. इन्हें सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर तैनाती मिली है. डायरेक्टर बिलियम जे बर्नस ने यह घोषणा की है. उन्होंने ब्लॉग व सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. सीआईए के बयान के अनुसार मूलचंदानी के पाल सिलीकॉन वैली और रक्षा विभाग में काम करने का 25 वर्षों का अनुभव है. मूलचंदानी पर प्राइवेट सेक्टर, स्टार्टअप गवर्नमेंट एक्पर्टाइज को सीआईए से जोड़ने की जिम्मेदारी होगी. इस पर बोलते हुए बर्नस ने कहा कि नये तकनीक आफिसर के लिए मेरी
सहमति के बाद महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारा फोकस होगा. मुझे मूलचंदानी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि उनका अनुभव इस नये रोल में काम आएगा. इनके सीटीओ के तौर पर
काम करने से एजेंसी को अत्याधुनिक तकनीक, आविष्कार से फायदा पहुंचेगा. बयान में आगे कहा गया है कि सीटीओ के तौर पर मूलचंदानी का एजेंडा यह भी होगा कि वे भविष्य की तकनीक को भी सामने लाएंगे जो सीआईए के आगे के मिशन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
क्या है इनकी विशेषज्ञता
कारनेल से कंप्यूटर साइंस और गणित में डिग्री के अलावा मूलचंदानी ने स्टैनफोर्ड से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. वहीं हावर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेश में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. सीआईए में सीटीओ का पद संभालने से पहले मूलचंदानी रक्षा विभाग के ज्वाइंट आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस सेंटर में बतौर सीटीओ व एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर
चुके हैं. यही नहीं उन्होंने कई स्टार्टअप कंपनियों में भी बतौर सीईओ सेवाएं दी हैं. जिसमें ओबलिक्स, डिटर्मिना, ओपेन डीएनएस और स्केलस्ट्रम जैसी कंपनियां शामिल हैं.मूलचंदानी ने दिल्ली (Delhi) के ब्लूवेल इंटरनेशलन स्कूल से पढ़ाई की है. अपने चयन पर मूलचंदानी ने कहा कि मैं सीआईए टीम का हिस्सा बनने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विश्वस्तरीय तकनीक में पारंगत टीम के साथ जुड़कर हम इस परंपरा को आगे बढ़ायेंगे. साथ ही इंडस्ट्री और पार्टनर्स के साथ काम करेगे नये आयाम स्थापित करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।