CIA के पहले तकनीकी अधिकारी बने भारतीय मूल के व्यक्ति नंद मूलचंदानी, यह है उनका संदेश

सीआईए में सीटीओ का पद संभालने से पहले मूलचंदानी रक्षा विभाग के ज्वाइंट आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस सेंटर में बतौर सीटीओ व एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. यही नहीं उन्होंने कई स्टार्टअप कंपनियों में भी बतौर सीईओ सेवाएं दी हैं.

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2022 9:37 AM IST

वाशिंगटन : भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी (Nand Mulchandani) अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के तकनीकी अधिकारी बनाये गये हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग में तैनात मूलचंदानी के पास सिलीकॉन वैली में काम करने का 25 वर्ष का अनुभव है. सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने यह घोषणा की। 

कौन हैं मूलचंदानी
भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी ने दिल्ली स्कूल से पढ़ाई की है. इन्हें सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर तैनाती मिली है. डायरेक्टर बिलियम जे बर्नस ने यह घोषणा की है. उन्होंने ब्लॉग व सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. सीआईए के बयान के अनुसार मूलचंदानी के पाल सिलीकॉन वैली और रक्षा विभाग में काम करने का 25 वर्षों का अनुभव है. मूलचंदानी पर प्राइवेट सेक्टर, स्टार्टअप गवर्नमेंट एक्पर्टाइज को सीआईए से जोड़ने की जिम्मेदारी होगी. इस पर बोलते हुए बर्नस ने कहा कि नये तकनीक आफिसर के लिए मेरी
सहमति के बाद महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारा फोकस होगा. मुझे मूलचंदानी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि उनका अनुभव इस नये रोल में काम आएगा. इनके सीटीओ के तौर पर
काम करने से एजेंसी को अत्याधुनिक तकनीक, आविष्कार से फायदा पहुंचेगा. बयान में आगे कहा गया है कि सीटीओ के तौर पर मूलचंदानी का एजेंडा यह भी होगा कि वे भविष्य की तकनीक को भी सामने लाएंगे जो सीआईए के आगे के मिशन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.

Latest Videos

क्या है इनकी विशेषज्ञता
कारनेल से कंप्यूटर साइंस और गणित में डिग्री के अलावा मूलचंदानी ने स्टैनफोर्ड से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. वहीं हावर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेश में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. सीआईए में सीटीओ का पद संभालने से पहले मूलचंदानी रक्षा विभाग के ज्वाइंट आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस सेंटर में बतौर सीटीओ व एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर
चुके हैं. यही नहीं उन्होंने कई स्टार्टअप कंपनियों में भी बतौर सीईओ सेवाएं दी हैं. जिसमें ओबलिक्स, डिटर्मिना, ओपेन डीएनएस और स्केलस्ट्रम जैसी कंपनियां शामिल हैं.मूलचंदानी ने दिल्ली (Delhi) के ब्लूवेल इंटरनेशलन स्कूल से पढ़ाई की है. अपने चयन पर मूलचंदानी ने कहा कि मैं सीआईए टीम का हिस्सा बनने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विश्वस्तरीय तकनीक में पारंगत टीम के साथ जुड़कर हम इस परंपरा को आगे बढ़ायेंगे. साथ ही इंडस्ट्री और पार्टनर्स के साथ काम करेगे नये आयाम स्थापित करेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ