रूस यूक्रेन युद्ध से अब तक करीब 5 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. वहीं यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में रूस के लगभग 20 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन का यह भी दावा है कि रूस के सैनिक युद्ध नहीं करना चाहते हैं
वर्ल्ड न्यूज : रूस यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) सोमवार 68वें दिन में प्रवेश कर गया लेकिन युद्ध के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 फरवरी से जारी इस युद्ध ने लाखों लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अमेरिका सहित अधिकतर देश रूस की कार्रवाई को मानवता के विरुद्ध मान रहे हैं लेकिन कोई भी यूरोपीय देश अभी तक खुलकर यूक्रेन
का साथ देता नहीं दिख रहा है. हालांकि अमेरिका (America) सैन्य साजो सामान के साथ यूक्रेन की मदद कर रहा है.
करीब 5 लाख लोग हुए बेघर
रूस यूक्रेन युद्ध से अब तक करीब 5 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं. वहीं यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में रूस के लगभग 20 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन का यह भी दावा है कि रूस के सैनिक युद्ध नहीं करना चाहते हैं लेकिन रूसी कमांडर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
यूक्रेन रूस युद्ध के फैक्ट्स जो आपको जानना चाहिए
रूस व यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब ऐसे समय में पहुंच गया है, जब दुनिया इस बात से डरने लगी है कि अब किसी भी समय तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है.
1- रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा को भारी नुकसान पहुंचा है. इस शहर का हवाई अड्डा बर्बाद हो गया है. रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे जा रहे रॉकेट ने भारी तबाही मचाई है.
2- रूस यूक्रेन युद्ध में रूस का एक तेल डिपो भी क्षतिग्रस्त हुआ है. यह तेल डिपो यूक्रेन सीमा से लगा हुआ है. यह तेल डिपो इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूरोप को कच्चे तेल की सप्लाई करने वाली डूजबा पाइपलाइन इसी तेल डिपो से कनेक्ट है.
3- रुस यूक्रेन के बीच बिगड़ चुके हालात के बीच अमेरिका के एक नागरिक के मारे जाने की सूचना है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेनाएं भी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में नाटो के करीब 18 हजार सैनिक एस्टोनिया-लातविया सीमा पर अगले महीने सैन्य अभ्यास करने वाले हैं.
4- सैन्य आंकड़ों की मानें तो रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान रोजाना करीब 9 लाख गोलियां खर्च की जा रही हैं. अमेरिका, यूक्रेन को छोटे हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई कर रहा है.
5- यह भी खबर है कि यूक्रेन की तरफ से जंग लड़ रहे एक अमेरिकी मरीन की मौत हो गई है. 22 वर्षीय अमेरिकी मरीन की मां ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनका बेटा युद्ध में मारा गया है. वहीं अमेरिकी मरीन की पत्नी ने कहा कि वे अपने पति को नायक के तौर पर देखती हैं.
6- युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की स्थिति का आकलन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) ने यूक्रेन का दौरा किया और कहा कि यूक्रेन भीषण संकट से गुजर रहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) यूक्रेन की मदद के लिए 33 अरब डॉलर की अनुमति चाहते हैं.
7- रुसी हमलों का जांबाजी से सामना करने वाले यूक्रेन ने साथी देशों से मदद की अपील की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने एक तरफ रूस से युद्ध बंद करने का आग्रह किया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने मित्र देशों से सैन्य उपकरण भेजने की गुहार लगाई है.
8- हालांकि रणनीतिकार बताते हैं मॉस्को ने जो सोचा था वह नहीं हुआ और रुस अब पूरी तरह से फंस चुका है. वह न तो युद्ध को टाल रहा है और न ही ज्यादा दिन तक युद्ध खींचने के पक्ष में है.
9- यूक्रेन का महत्वपूर्ण शहर मारियापोल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. इमारतें तहस नहस हो गई हैं और आम लोग किसी तरह बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें तो यूक्रेन के नागरिक भी हथियार उठा चुके हैं.
10- रुस यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत ने तटस्थ रूख अख्तियार किया है. हालांकि हाल ही में भारत सरकार ने मीडिया चैनलों की कवरेज को लेकर टिप्पणी की है और एडवायजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि उन्माद फैलाने वाली और सनसनी के लिए परमाणु युद्ध होने जैसी मनगढंत खबरों से परहेज किया जाए.
इसे भी पढ़ें-बेटे को गले लगाकर रो पड़ी यूक्रेनी मां बोली-भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर मर जाएंगे नरक में फंसे लोग
इसे भी पढ़ें-रशिया-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए यूपी सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर