प्रेमिका ने प्रपोजल ठुकराया तो लिया खौफनाक बदला: हाथ-पैर केबल से बांधकर किया ऐसा काम कि रूह कांप उठे...

जसमीन कौर की मां रशपाल कौर की मानें तो उनकी बेटी का तारिकजोत पीछा किया करता था। उसे प्रेम में फंसाना चाहता था। वह 100 से अधिक बार उसे इनकार कर चुकी थी लेकिन वह मानता ही नहीं था।

Lover brutal revenge: आस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली एक भारतीय छात्रा ने प्रेमी के प्रपोजल को ठुकराया तो प्रेमी ने उससे खौफनाक तरीके से बदला लिया। 21 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट के हाथ-पैर को केबल से बांधकर उसे जिंदा दफन कर दिया। स्थानीय कोर्ट ने आरोपी को छात्रा के अपहरण और हत्या का दोषी माना है। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी उनकी बेटी को लगातार परेशान करता था। करीब 100 बार उनकी बेटी के मना करने के बाद भी वह उसे परेशान करता था। कोर्ट ने आरोपी पर प्रतिशोध में की गई हत्या का आरोप तय किया है।

क्या है नर्सिंग स्टूडेंट की हत्या का मामला?

Latest Videos

आस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स रेंज में पुलिस को जसमीन कौर की लाश एक कब्र में मिली थी। उसके हाथ -पैर केबल से बंधे हुए थे। दरअसल, आरोपी तारिकजोत सिंह, 21 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट जसमीन कौर से एकतरफा प्यार करता था। तारिकजोत, जसमीन कौर को कई बार प्रपोज किया था लेकिन उसने उसे साफ मना कर दिया था। जसमीन कौर की मां रशपाल कौर की मानें तो उनकी बेटी का तारिकजोत पीछा किया करता था। उसे प्रेम में फंसाना चाहता था। वह 100 से अधिक बार उसे इनकार कर चुकी थी लेकिन वह मानता ही नहीं था।

प्यार स्वीकार नहीं करने पर हत्या की बनाई योजना

पुलिस ने बताया कि जमसीन कौर ने जब तारिकजोत सिंह को इनकार कर दिया तो गुस्से में वह बदला लेने की ठाना। इसके बाद उसने जसमीन कौर को एडिलेड से उनके ऑफिस से किडनैप किया। युवती को कार की डिग्गी में बैठाकर चार घंटे तक घुमाया। इसके बाद उसे केबल और गैफर टेप से बांधकर एक कब्र में जिंदा दफना दिया। फ्लिंडर्स रेंज में एक कब्र में युवती के शव को पुलिस ने मार्च 2021 में बरामद किया था। बेहद यातनापूर्वक हुई इस मौत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल में तारिकजोत सिंह को गिरफ्तार किया।

अभियोजन ने हत्या का आरोप तय किया

बुधवार को कोर्ट ने तारिकजोत सिंह पर आरोप तय किया। हत्या मार्च 2021 में की गई थी। कोर्ट ने कहा कि हत्यारे तारिकजोत सिंह ने प्रतिशोध में यह हत्या की थी। सिंह पर मार्च 2021 में कौर का अपहरण करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया था। उसने इस साल फरवरी में उसकी हत्या के लिए दोषी ठहराया। अभियोजक कारमेन माटेओ ने कहा कि अपराध में असामान्य स्तर की क्रूरता शामिल है। उसके साथ जानबूझकर क्रूरता किया गया। मरने के पहले वह एक-एक सांस के लिए तरसी। जसमीन कौर की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने अपने अंतिम क्षणों में जो कुछ सहा, उसके बारे में वह यह सोचकर परेशान हो जाती है। उन्होंने कहा कि उसे बचाने वाला कोई नहीं था, उसने इस धरती पर अपना आखिरी समय सबसे खराब इंसानियत के साथ बिताया। जैस्मीन चली गई और मेरा दिल टूट गया है, वह एक अनमोल छोटी लड़की थी। कौर ने कहा कि वह सिंह को उसके कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेंगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'