कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री ने जताया दु:ख, जनवरी में ही विदेश गया था

कनाडा के टोरंटो(Toronto of Canada) में गुरुवार को एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुई फायरिंग में भारतीय छात्र की मौत की खबर है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.  कनाडा के टोरंटो(Toronto of Canada) से एक दु:खद खबर आई है। गुरुवार को एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुई फायरिंग में भारतीय छात्र की मौत की खबर है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है। हत्या किस मकसद से और किसने की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। कार्तिक गाजियाबाद का रहने वाला था। पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चलता हो कि उसकी किसी से दुश्मनी हुई हो या झगड़ा। कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ  मैक्सिकन रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। एक रिश्तेदार को इंटरनेट के जरिये घटना का पता चला। कार्तिक ने गाजियाबाद के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी। 10वीं के बाद से ही कार्तिक कनाडा जाना चाहता था। कार्तिक के परिवार में अब उसके अलावा माता-पिता और एक छोटा भाई है।

यह भी पढ़ें-1.5 करोड़ का हिसाब नहीं मिला तो पिता ने बेटे को जिंदा जलाया, कॉलोनी में भागा युवक, मौत ने नहीं छोड़ा पीछा

Latest Videos

काम पर जा रहा था युवक
शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर गोलीबारी की गई। उस समय कार्तिक काम के लिए निकला था। घटना सेंट जेम्स टाउन स्थित शेरबॉर्न सबवे स्टेशन के ग्लेन रोड गेट की है। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ऑफ-ड्यूटी पैरामेडिकल कर्मचारी ने उसका उसका प्राथमिक उपचार किया। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मामले की जांच टोरंटो पुलिस के मानव हत्या दस्ते (होमिसाइड स्क्वाइड) ने अपने हाथ में ले ली है।

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हमले के बाद 2500 घायल ल्वीव पहुंचे, मकारिव में 132 की हत्या

एक अश्वेत युवक पर शक
पुलिस को करीब 5 फुट 6 इंच के एक अश्वेत आदमी पर शक है। वो ग्लेन रोड पर एक हैंडगन के साथ नजर आया था। पुलिस आसपास के कैमरों की मदद से हमलावर की तलाश कर रही है। कार्तिक के भाई ने कनाडा के एक न्यूज चैनल को बताया कि वो टोरंटो के सेनेका कॉलेज से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। कार्तिक जनवरी में ही कनाडा आया था। पुलिस ऐसे लोगों को भी ढूंढ रही है, जिसने घटना के समय कोई वीडियो बनाया हो, ताकि हमलावर को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें-मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तानी कोर्ट ने सुनाई 32 साल की सजा

विदेश मंत्री ने किया tweer
विदेश मंत्री एस. जयशंकर(External Affairs Minister S. Jaishankar) ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से बहुत दु:ख पहुंचा। परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं।

https://t.co/guG7xMwEMt

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना