इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च हुआ पहला प्राइवेट मिशन, 417 करोड़ रुपए का टिकट खरीदकर सैर करने गए तीन लोग

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, Axiom और  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की साझेदारी से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के लिए पहला प्राइवेट मिशन लॉन्च हुआ है। अंतरिक्ष स्टेशन की सैर करने के लिए तीन अमीर कारोबारियों ने 417 करोड़ रुपए का टिकट खरीदा है।

फ्लोरिडा। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) के एक रॉकेट ने शुक्रवार को अमेरिका के फ्लोरिडा से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरी है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) के लिए यह पहला प्राइवेट मिशन लॉन्च हुआ है। अंतरिक्ष उड़ान के व्यावसायीकरण में यह एक मील का पत्थर है। आईएसएस की सैर करने के लिए तीन लोगों ने 417 करोड़ रुपए प्रति व्यक्ति की दर से टिकट खरीदा है। 

ह्यूस्टन स्थित स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस इंक द्वारा अपने ऐतिहासिक डेब्यू स्पेसफ्लाइट और ऑर्बिटल साइंस मिशन के लिए चुनी गई चार-सदस्यीय टीम को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सुबह 11:17 बजे अंतरिक्ष भेजा गया। इन चार लोगों ने स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट में उड़ान भरी। चार लोगों की टीम में एक पूर्व एस्ट्रोनॉट और तीन कस्टमर शामिल हैं। यह यात्रा 10 दिनों की है। 

Latest Videos

यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो नासा के सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज-एलेग्रिया के नेतृत्व में चारों लोग 20 घंटे से अधिक की उड़ान के बाद शनिवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचेंगे। अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से करीब 400 किलोमीटर ऊंचाई की कक्षा में स्थित है और धरती का चक्कर लगा रहा है। बता दें कि अरबपति एलोन मस्क ने 2022 में स्पेसएक्स रॉकेट कंपनी की स्थापना की थी। इसका मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है। प्राइवेट मिशन अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए Axiom, SpaceX और NASA के बीच साझेदारी हुई है। 

यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग: इमरान खान पाकिस्तान के PM रहेंगे या छोड़नी पड़ेगी कुर्सी, बहुत जल्द होगा तय

अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचेंगे ये लोग
अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के लिए एक अमेरिकी, कनाडाई और इजरायली व्यक्ति ने टिकट खरीदा था। ये लोग निवेश, रियल एस्टेट और अन्य कंपनियों को चलाते हैं। वे रॉकेट की सवारी और रहने के लिए 55 मिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान कर रहे हैं, जिसमें सभी भोजन शामिल हैं। डेटन के लैरी कॉनर (कॉनर ग्रुप चलाने वाले), मॉन्ट्रियल के मावरिक कॉर्प के संस्थापक और सीईओ मार्क पैथी और इजराइल के एयटन स्टिब्बे (पूर्व लड़ाकू पायलट और वाइटल कैपिटल के संस्थापक भागीदार) ने अंतरिक्ष स्टेशन जाने के लिए टिकट खरीदा है। 

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में 3 साल के 25% के बच्चों के सोशल मीडिया प्रोफाइल, 12 साल के 80% बच्चे इन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल